डोनाल्ड ट्रम्प ने गोरी-काली चमड़ी को आधार बना कर प्रवासियों को की टिप्पणी पर सफाई

डोनाल्ड ट्रम्प ने गोरी-काली चमड़ी को आधार बना कर प्रवासियों को की  टिप्पणी पर सफाई

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गोरी-काली चमड़ी के आधार पर प्रवासियों के लिए टिप्पणी की थी, जिसका उनकी पार्टी के सांसदों ने भी विरोध किया था। अब इस पर सफाई देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति कहते हैं कि मैं चाहता हूं दुनिया के हर हिस्से से प्रवासी अमेरिका में आएं। इससे पहले ट्रम्प ने कहा था कि नार्वे से ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और हैती जैसे देश के गंदे लोग कम आएं। ट्रम्प के इस बयान की आलोचना हुई थी।
अब ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने ट्रम्प के उस बयान पर सफाई दी और कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आवेदक के देश, धर्म और जातीयता पर ध्यान दिये बिना योग्यता आधारित व्यवस्था पर जोर दे रहे हैं। योग्यता आधारित व्यवस्था नस्ल (प्रजाति) धर्म या देश पर आधारित नहीं है। सैंडर्स ने कहा कि यह अधिक निष्पक्ष व्यवस्था है और एक साल पहले डेमोक्रेट सदस्यों ने इसका समर्थन भी किया था। हालांकि डोनाल्ड ट्रम्प ने बाय अमेरिकन, हायर अमेरिकन की नीति पर काम शुरू कर दिया है जिसका मतलब है कि अमेरिकी सामान को खरीदो और अमेरिकन को रोजगार दो। इसी के मद्देनजर अमेरिका ने एच-1 बी बीजा को और विस्तार नहीं देने का फैसला किया। इस कदम से ऐसे हजारों विदेशी कर्मचारी, जिनका ग्रीन कार्ड आवेदन लम्बित है, उनका वहां ज्यादा दिन रुक पाना मुश्किल हो जाएगा।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हालिया बयानों को लेकर कुछ लोग कहने लगे थे कि उनका स्वास्थ्य संभवतः ठीक नहीं है लेकिन राष्ट्रपति के डाक्टर नेवी रिपर एडमिरल डा. रोनी जैक्सन ने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के लिए मानसिक रूप से स्वास्थ हैं। डाॅक्टर रोनी जैक्सन ने डोनाल्ड ट्रम्प के स्वास्थ्य जांच का परिणाम पत्रकारों के सामने भी प्रस्तुत किया क्योंकि श्री ट्रम्प ऐसा ही चाहते थे। ट्रम्प के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर उनकी राजनीतिक विरोधियों और कुछ चिकित्सकों ने भी सवाल उठाये थे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के लोगों के हित को सर्वोपरि मानकर ही कभी-कभी विवादास्पद बयान दे देते है।

epmty
epmty
Top