Watch Video ~ महिला सशक्तिकरण के लिए "मिशन शक्ति" अभियान का शुभारंभ

Watch Video ~ महिला सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति अभियान का  शुभारंभ

मुजफ्फरनगर महिला सशक्तिकरण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के क्रम में मिशन शक्ति अभियान मोबाइल वैन का बुुढ़ाना विधायक उमेश मलिक जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने महावीर चौक से शुभारंभ किया।




मुजफ्फरनगर के महावीर चौक पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के क्रम में महिला सशक्तिकरण हेतु विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं उसी क्रम में आज मिशन शक्ति अभियान का जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शुभारंभ किया जिसमें मोबाइल वैन के माध्यम से महिलाओं को जागरूक करने का काम किया जाएगा।


मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी को स्वावलंबन बनाना है। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों ने कहा की महिला सुरक्षा के दृष्टिगत गरिमा और सशक्तिकरण को आंदोलन बनाने की आवश्यकता है, मिशन शक्ति इसका आधार बनेगा सशक्त स्त्री समृद्ध समाज का आधार है।








यह अभियान 10 दिन तक नवरात्रों में जनपद के हर क्षेत्र में चलेगा और हर विभाग की तरफ से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।





आज इस मिशन शक्ति कार्यक्रम का उद्घाटन बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक के साथ में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, वह जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुस्फेकिंन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर के शुभारंभ किया ।



कार्यक्रम में पुलिस की महिला हेल्पलाइन की मिशन शक्ति की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया वही सरकार के योजनाओं को बताने वाली एलईडी संचालित गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

epmty
epmty
Top