त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-SSP ने 14 को किया जिला बदर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-SSP ने 14 को किया जिला बदर

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध होकर अपराध व अपराधियों के खिलाफ जोरदार अभियान चला रहे हैं। पुलिस द्वारा इसी नीति के चलते जिले के 14 लोगों को जिला बदर किया गया है ।

जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उधर एसएसपी अभिषेक यादव भी पंचायत चुनाव को सकुशल, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के हरसंभव प्रयासों में लगे हुए हैं। बड़े पैमाने पर अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। जिसके चलते अभी तक जनपद के कई थाना क्षेत्रों में अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए शराब के तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

बुधवार को एसएसपी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 14 शातिर बदमाशों को जिला बदर किए जाने का फरमान सुनाया है। एसएसपी अभिषेक यादव ने थाना शाहपुर क्षेत्र के शत्रु पुत्र बलजोर व जितेंद्र पुत्र राजवीर, खतौली थाना क्षेत्र के राजवीर पुत्र भंवर सिंह, भालू उर्फ श्रवण पुत्र वेदपाल, बुढाना कोतवाली क्षेत्र के दानिश पुत्र खालिद, दीन मौहम्मद उर्फ दीनू पुत्र यूनुस, भूरा पुत्र यामीन, तथा मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गुलफाम पुत्र इदरीश, प्रवीण पुत्र ब्रह्मपाल, सुभाष उर्फ डाॅन उर्फ पहलवान पुत्र देशराज, बिल्लू पुत्र हरपाल, राहुल पुत्र पप्पू, दीपक पुत्र चरण सिंह तथा मनोज पुत्र चरण सिंह को जिला बदर किया है।



epmty
epmty
Top