मेडिकल कराने में पैसे का खेल-रिश्वत मांगने पर हुआ हंगामा-आरोपी गिरफ्तार

मेडिकल कराने में पैसे का खेल-रिश्वत मांगने पर हुआ हंगामा-आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के नाम पर चल रहे पैसे के खेल को उजागर करते हुए भाकियू अंबावता के कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा किया और अस्पताल कर्मी पर 15000 रुपए मांगने का आरोप लगाया। जिला अस्पताल में हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक वार्ड ब्वॉय को हिरासत में ले लिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एम एल फौजदार ने कहा है कि पुलिस इस मामले में अपनी जांच पड़ताल करें। दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के बदले चल रहे पैसे लेने के खेल को उजागर करते हुए जोरदार हंगामा किया। जिला अस्पताल में मेडिकल बनवाने के लिए एक कर्मचारी पर कार्यकर्ताओं ने 15000 रूपये मांगने का आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि भाकियू अंबावता के पदाधिकारी से जुडी एक महिला सरकारी अस्पताल में अपना मेडिकल कराने के लिए आई थी। इमरजेंसी वार्ड में पहुंची महिला से वार्ड ब्वॉय समेत चिकित्सकों की ओर से 15000 रूपये देने की डिमांड की गई। जिसके चलते बिफरी महिला ने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दे दी। मोबाइल के माध्यम से जानकारी पाते ही भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए और वहां पर उन्होंने जमकर हंगामा काटा। रुपए मांगने वाले वार्ड ब्वाय ने किसी तरह कमरे में बंद होकर अपनी जान बचाई। इसी बीच जिला अस्पताल में हंगामा होने की जानकारी पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और कमरे में बंद वार्ड ब्वॉय को बाहर निकालकर अपने कब्जे में ले लिया। किसान यूनियन की ओर से आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी गई है। उधर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने कहा है कि इस मामले में पुलिस अपनी जांच पड़ताल करें। दोषी पाए जाने पर आरोपी वार्ड ब्वॉय और अन्य के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।



epmty
epmty
Top