MLA-DM समेत SSP ने मिशन शक्ति का शुभारंभ कर ली शपथ

MLA-DM समेत SSP ने मिशन शक्ति का शुभारंभ कर ली शपथ

मुजफ्फरनगर। जनपद में बुढाना विधायक उमेश मलिक, डीएम सेल्वा कुमारी जयाराजन, पुलिस कमांडर अभिषेक यादव ने 'मिशन शक्ति का शुभारंभ किया। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन तथा महिला अपराध व बाल अपराध के संबंध में जागरुकता पैदा करने के लिये महिलाकर्मियों को मय पीआरवी डायल 112 को हरी झंडी दिखाकर थाना क्षेत्रों में रवाना किया।


गौरतलब है कि बुढाना विधायक उमेश मलिक, डीएम सेल्वा कुमारी जयाराजन, पुलिस कमांडर अभिषेक यादव ने थाना सिविल लाईन क्षेत्र महावीर चौक से नारी सशक्तिकरण एवं नारी की गरिमा सम्मान एवं सुरक्षा के लिये महिला पुलिस बल के साथ मिशन शक्ति का शुभारंभ किया। उसी दौरान बुढाना विधायक उमेश मलिक, डीएम सेल्वा कुमारी जयाराजन, पुलिस कमांडर अभिषेक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार समेत सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने शपथ ली कि मै भारत का नागरिक, आज यह शपथ लेता हूं कि लिंग चयन, जोकि बालिकाओं के जन्म एव उनके अस्तित्व को जोखिम में डालता है, उस मानसिकता का त्याग करूंगा, जिससे यह हो कि लडकियों जन्म ले, उन्हे सम्मान, प्यार व शिक्षा और देश का सशक्त नागरिक बनने का समान अवसर मिले। मै जन्मपूर्व लिंग पहचान के आधार पर हो रही कन्या भ्रण हत्या को व्यक्तिगत रूप से और सामूहिक रूप से समाप्त करने की मुहिम में अपना भरपूर सहयोग दूंगा। मै अपने देश की महिलाओं एवं पुरूषों में बेटी बचाओ बेटी पढाओ के संदेश प्रचार प्रसार करूंगा।


जनपद में चल रही पीआरवी डायल 112 पर तैनात महिला पुलिसकर्मी अभियान के माध्यम से भ्रमण के दौरान मिलने वाली सभी बालिकाओं, युवतियों एवं बालिकाओं से वार्ता करते हुए उनसे सुरक्षा से संबधित जानकारी को आदान-प्रदान किया। इसके साथ ही उन्हें सम्पूर्ण सुरक्षा का विश्वास दिलायेंगी, जिसमें मिशन शक्ति के लिये महिलाकर्मियों को मय पीआरवी डायल 112 को हरी झंडी दिखाकर थाना क्षेत्रों में रवाना किया। उसी दौरान उन्होंने जनपद वासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि नारी सशक्तिकरण के लिये 'मिशन शक्ति में अपना सहयोग प्रदान करें।

epmty
epmty
Top