बोले संजीव बालियान-अब जिद छोड़े किसान-सरकार बातचीत को तैयार

बोले संजीव बालियान-अब जिद छोड़े किसान-सरकार बातचीत को तैयार

मुजफ्फरनगर। केंद्रीय पशु पालन एवं मत्स्य राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा है कि नए कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों की समस्याओं और उनके हितों से जुड़े असली मुद्दों को लेकर हम बातचीत करना चाहते हैं। लेकिन किसान नेता अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। किसानों को अपनी जिद छोड़कर सरकार के साथ बातचीत करने को आगे आना चाहिए। सरकार किसानों से बातचीत के लिए तैयार है और बातचीत से ही समस्या का समाधान निकालना संभव हो पाएगा।


रविवार को आयोजित की गई प्रेसवार्ता के दौरान राजधानी के गाजीपुर, टिकरी, और सिंघु बॉर्डर पर पिछले 10 माह से किसानों की ओर से नए कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर चलाए जा रहे किसान आंदोलन पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा है कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते किसानों की समस्याओं को मैं सरकार के सामने रख चुका हूं। निजी तौर पर मेरा मानना है कि आंदोलन करने वाले सभी लोग किसान हैं। वह असली मुद्दों को लेकर सरकार से बातचीत करें। सरकार किसानों के साथ बातचीत करने से इंकार नहीं कर रही है। उन्होंने कहा है कि अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां के किसान मौजूदा सरकार से काफी खुश हैं। फसलों की खरीद में डेढ़ गुणा बढ़ोतरी हुई है। हम किसानों से हर समस्या को लेकर बातचीत करना चाहते हैं। लेकिन किसान नेता अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। मैंने सरकार से भी कई बार आग्रह किया है कि वह राजधानी दिल्ली के बॉर्डरों पर आंदोलन के लिए बैठे किसानों को खाली हाथ नहीं जाने दे। इसलिए किसान अपनी जिद छोड़े तो सरकार बातचीत करने को तैयार है। हाल ही में 5 सितंबर को हुई किसान महापंचायत के बाद आगामी 26 सितंबर को राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर होने वाली किसान महा पंचायत को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा है कि मेरा इन किसान महा पंचायतों से कोई लेना देना नहीं है। हां इतना जरूर कहना चाहूंगा कि पहली और दूसरी दोनों पंचायतों में आने वाले किसानों ने मुझे दोनों ही मर्तबा अपना कीमती वोट देकर जिताया है। इन्हीं किसानों ने वर्ष 2014 और वर्ष 2019 के दौरान मुझे वोट दिया था। अब वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी मुझे पूरा विश्वास है कि यही किसान मुझे भारी मतों से जिताकर अपना आशीर्वाद देंगे। गौरतलबर है कि आगामी 27 सितंबर को जिला मुख्यालय के महावीर चौक के निकट स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित की जा रही महा पंचायत को लेकर सोशल मीडिया पर आरोप लग रहे है कि यह महापंचायत भाजपा और प्रदेश सरकार की शह पर आयोंजित की जा रही है। 27 सितंबर की महा पंचायत को लेकर किसान और अन्य लोग तरह तरह के तंज कसते हुए अपनी प्रतिक्रियाये व्यक्त कर रहे है।

epmty
epmty
Top