मुजफ्फरनगर में रन फाॅर गर्ल चाईल्ड का हुआ भव्य आयोजन

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर आज बाल दिवस के अवसर पर कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ सम्पूर्ण जनपद में एक अभियान शुरु करने एवं आम जनमानस में बालिका सुरक्षा एवं बाल अधिकारों के प्रति जागरुकता फैलाने हेतु "Run for girl child" नाम से जागरुकता अभियान/मिनी मैराथन का आयोजन किया गया।


मिनी मैराथन दौड का उद्देश्य कन्या भू्र्ण हत्या के खिलाफ संपूर्ण जनपद में एक अभियान शुरू करनेएवं बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना था

मिनी मैराथन को जिलाधिकारी महोदया सेल्वा कुमारी जे. एवं जिला पंचायत अध्यक्षा आंचल तोमर जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त मिनी मैराथन प्रातः 09ः00 बजे नुमाईश ग्राउण्ड, मेरठ रोड़, मुजफ्फरनगर से शुरू होकर सुजडू चुंगी→सरकुलर रोड→महावीर चौक→मिनाक्षी चौक से होते हुए नुमाईश ग्राउंड पर ही सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में 14 वर्ष से अधिक आयु की हजारो की संख्या में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं/बालिकाओं तथा शिक्षिकाओं के साथ-साथ विभिन्न समुदायों एवं संगठनों की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इस मिनी मैराथन दौड में स्कूली बच्चों शहरी व गांव के लोग, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट गाइड, एन0सी0सी0, विभिन्न स्वयं सहायता समूह, सरकारी सदस्य एवं विभिन्न संगठनों से हजारों बालिकाओं एवं महिलाओं ने प्रतिभाग किया। मैराथन रूट पर जगह-जगह स्टाल लगाये गये थे जहां प्रतिभागियों के लिए पानी एवं जूस की व्यवस्था थी। पुष्प वर्षा कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस मिनी मैराथन दौड का उद्देश्य कन्या भू्र्ण हत्या के खिलाफ संपूर्ण जनपद में एक अभियान शुरू करने एवं बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना था।


मिनी मैराथन दौड में प्रथम स्थान पर अर्पिता सैनी पुत्री अनिल सैनी, द्वितीय स्थान पर काजल शर्मा पुत्री सनौद कुमार एव तृतीय स्थान पर शिवानी गोस्वामी पुत्री राजवीर गिरि रही। उक्त बालिकाओं को मुख्य विकास अधिकारी महोदय आलोक यादव द्वारा मोमेन्टों एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मिनी मैराथन में प्रथम 50 स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभाग करने वाली बालिकाओं एवं महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।



मैराथन पूरी होने के उपरान्त नुमाईश ग्राउंड में कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी किये गये। अस्तित्व फाउण्डेंशन की टीम द्वारा महिला अधिकारों को दर्शाते हुए एक नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया। डायट की छात्राओं द्वारा नुक्कड नाटक, सम्राट इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत की प्रस्तुति की गई। भागवंती स्कूल की छात्राओं के बैंड प्रस्तुति ने कार्यक्रम में अलग रंग भर दिया।


रन फाॅर गर्ल चाईल्डः ए मिनी मैराथन का आयोजन महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत किया गया, कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं स्वयं सेवी संगठनों द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।



कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मुकीम अहमद, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व श्री आलोक कुमार जी, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार , क्षेत्राधिकारी सदर दीक्षा शर्मा, क्षेत्राधिकारी यातायात, जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, शिक्षा अधिकारी योगेश शर्मा एवं सविता डबराल, स्वच्छता अभियाना के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक बलजीत सिंह, जिला क्रीडाधिकारी, समाज सेविका बीना शर्मा, शावेज एवं जिला प्रोबेशन कार्यालय मुजफ्फरनगर का समस्त स्टाफ तथा जनपद के अन्य सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।


epmty
epmty
Top