गुटखा तंबाकू के गोदाम पर छापेमारी-कारोबारियों में मचा हड़कंप

गुटखा तंबाकू के गोदाम पर छापेमारी-कारोबारियों में मचा हड़कंप

मुजफ्फरनगर। जीएसटी और वाणिज्य कर विभाग की टीम की ओर से गुटखा एवं तंबाकू कारोबारियों के गोदामों पर की जा रही छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। अनेक लोग छापे की कार्यवाही से बचने के लिए अपनी दुकानों व गोदामों को बंद कर भूमिगत हो गए हैं।




शुक्रवार को जीएसटी और वाणिज्य कर विभाग की टीमों ने शहर के मेरठ रोड स्थित सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नुमाइश कैंप इलाके में कई गुटखा एवं तंबाकू कारोबारियों के प्रतिष्ठानों एवं गोदामों पर छापा मार कार्यवाही की है। टीमों की ओर से की जा रही छापामार कार्यवाही के दौरान गोदाम और दुकान में रखे माल के बिल व अन्य कागजात खंगालकर उनकी खरीद-फरोख्त व लेनदेन का मिलान किया जा रहा है। जीएसटी और वाणिज्य कर विभाग की छापामार कार्यवाही की जानकारी जब शहर के अन्य कारोबारी और तक पहुंची तो उनमें इस कार्यवाही से हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई। अफरातफरी के माहौल के बीच कई कारोबारी अपनी दुकानों व गोदामों में ताले बंदकर भूमिगत हो गए हैं। गौरतलब है कि शहर में बड़े पैमाने पर गुटखा एवं तंबाकू का कारोबार होता है। पिछले दिनों कोरोना काल के दिनों में गुटखा एवं तंबाकू कारोबारियों ने कालाबाजारी करते हुए गुटखा व तंबाकू की बिक्री करते हुए दोनों हाथों से धन बटोरकर भारी चांदी उडाई थी।

epmty
epmty
Top