बुधवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से रहेंगे विरत- नहीं होगा कामकाज

बुधवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से रहेंगे विरत- नहीं होगा कामकाज

मुजफ्फरनगर। सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासचिव की ओर से जारी किए गए आदेशों के तहत बुधवार को एसोसिएशन से जुड़े सभी वकील न्यायालय फोरम, एमडीए, किशोर न्यायालय, एन आई एक्ट न्यायालय आदि में समस्त न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

मंगलवार को सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुगंध जैन एवं महासचिव विजेंद्र सिंह मलिक की ओर से जारी किए गए एक परिपत्र में बताया गया है कि 27 अक्टूबर दिन बुधवार को सिविल बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर की आम सभा होना प्रस्तावित है। आम सभा में व्यस्त रहने के कारण सिविल बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के अधिवक्ता और सदस्य गण न्यायालय, फोरम, एमडीए, किशोर न्यायालय, एन आई एक्ट न्यायालय में समस्त न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। उन्होंने बताया है कि इन परिस्थितियों के चलते एसोसिएशन की ओर से अदालतों से किसी भी अभियुक्त के वारंट जारी न किये जाने एवं किसी भी केस में ऐडवर्स आदेश पारित नहीं करने का आह्वान किया गया है। एसोसिएशन की ओर से इस परिपत्र की प्रतिलिपि जनपद न्यायाधीश, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय, जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर, चेयरमैन मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण मुजफ्फरनगर, चेयरमैन जिला उपभोक्ता संरक्षण कमीशन मुजफ्फरनगर, चेयरमैन स्थाई लोक अदालत मुजफ्फरनगर और सहायक श्रमायुक्त मुजफ्फरनगर को भेजी गई है।



epmty
epmty
Top