ODOP- महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने वाली अहम योजनाओं की दी जानकारी

ODOP- महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने वाली अहम योजनाओं की दी जानकारी

मुजफ्फरनगर मिशन शक्ति वृहद कार्यक्रम का आयोजन फेडरेशन हाल, मेरठ रोड मुजफ्फरनगर में उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, मुजफ्फरनगर तथा अध्यक्ष फेडरेशन आफ मुजफ्फरनगर कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के सौजन्य से किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ अन्जू अग्रवाल , अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर द्वारा विभागीय अधिकारी एवं जनपद के विशिष्ट उद्यमियों की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर किया गया ।कार्यक्रम का संचालन अनुराधा वर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन पर विचार विमर्श किया गया ।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में परमहंस मौर्य ,उपायुक्त उद्योग द्वारा विभाग में संचालित महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने वाली महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे पीएमईजीपी, एमवाईएसवाई तथा ओडीओपी के बारे में जानकारी दी गयी ।विभागीय ऋण योजनाओं के अन्तर्गत लाभ पाने वाली महिलाओं को चेक वितरित कर सम्मानित किया गया ।

खादी ग्रामोद्योग बोर्ड विभाग द्वारा मुख्यमन्त्री ग्रामोद्योग योजना के अन्तर्गत बबली को रेडीमेड वस्त्र हेतु रू 78375, डोली पुण्डीर को ब्यूटी पार्लर के लिये रू 02.00 लाख तथा पीएमईजीपी योजना के अन्तर्गत रश्मि त्यागी को बूटीक कार्य के लिये रू 4.00 लाख , सुमिति सैनी को तेल स्पेलर के लिये रू 2.90 लाख का चेक वितरित किया गया ।

इसी प्रकार जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं में पीएमईजीपी के अन्तर्गत अशान्ति सिंह को प्रिन्टिंग प्रेस कार्य हेतु रू 6.00 लाख, सोनम को पेपर कप निर्माण कार्य हेतु रू 12.00 लाख तथा मुख्यमन्त्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत नेहा जिन्दल को ब्यूटी पार्लर कार्य हेतु रू0 02.00 लाख का चेक वितरित किया गया ।

जनपद मुजफ्फरनगर को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण उद्यमी महिलाओं जिनमें डॉक्टर आरती अग्रवाल ,आशिमा गुप्ता,रचना अग्रवाल,रीना वर्मा ,मीनू गोयल तथा सीमा गोयल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डॉक्टर आरती अग्रवाल द्वारा अपनी सफलता के बारे में चर्चा करते हुए बताया गया कि वह शुरू से उद्यमी नहीं थी बाद में अपने पति पंकज अग्रवाल द्वारा प्रोत्साहित करने पर औद्योगिक क्षेत्र में आयी तथा इस क्षेत्र में कई वर्ष कार्य करने के बाद आज वह एक सफल महिला उद्यमी के रूप में जानी जाती है। वह आज अपनी इकाई में तैयार माल को राष्ट्रीय /अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विक्रय का जिम्मा स्वयं संभाल रही है।

डॉक्टर मन्जू चौहान जो डीएवी डिग्री कालेज में हेड आफ डिपार्टमेंट बायो टेक्नोलाॅजी के पद पर तैनात है द्वारा बताया गया कि जनपद मुजफ्फरनगर में आर्गेनिक फार्मिंग के नये तरीकों द्वारा खेती करके अपने उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है इससे उत्पाद की गुणवत्ता भी ज्यादा अच्छी रहती है। ओडीओपी उत्पाद गुड़ के स्त्रोत गन्ने की आर्गेनिक किस्मों को उपजाने के लिये गन्ना किसानों के समूह बनाकर उन्हें आर्गेनिक किस्म की खेती के लिये प्रशिक्षित किया ।

औद्योगिक आस्थान में कार्यरत इकाई बुकमैन इंडिया की सीईओ आशिमा गुप्ता द्वारा बताया गया कि वह अपने परिवार के सदस्यों का सहयोग पाकर आज एक सफल महिला उद्यमी है। मिशन शक्ति कार्यक्रम के आयोजन में फेडरेशन के अध्यक्ष अंकुर गर्ग, उपाध्यक्ष अंकित संगल, सचिव मनीष अग्रवाल तथा अन्य महत्वपूर्ण उद्यमी संदीप गुप्ता, नीलकमल पुरी, सोमप्रकाश कुच्छल, अशोक अग्रवाल तथा आईआईए मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, तरूण गुप्ता,विवेक अग्रवाल तथा जगमोहन गोयल का सराहनीय योगदान रहा ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र मुजफ्फरनगर के सहायक आयुक्त, बनवारी लाल, अपर सांख्यकीय अधिकारी राजेन्द्र कुमार ,आशीष कुमार, सहायक प्रबन्धक, अनिल कुमार शर्मा औद्योगिक पर्यवेक्षक एवं अन्य कर्मचारियों का अमूल्य योगदान रहा ।

epmty
epmty
Top