जाने,पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दूसरा सबसे प्रदूषित शहर कौनसा रहा

जाने,पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दूसरा सबसे प्रदूषित शहर कौनसा रहा

मेरठ। सिर्फ नई दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरा एनसीआर गैस चैंबर बनता जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक एक्यूआइ 100 के सापेक्ष एनसीआर के तकरीबन सभी जिलों में सूचकांक 300-400 तक पहुंच गया है.कई स्टेशनों पर हवा की गुणवत्ता बहुत ज्यादा खराब मिली है।

मेरठ प्रदूषित शहरों में दूसरे स्थान पर है मेरठ और आसपास प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। मेरठ के गंग नहर में एक्यूआइका स्तर 392 पर पहुंच गया जो गाजियाबाद के लोनी के बाद सबसे ज्यादा है। हवा प्रदूषित होने के कारण हवा में धूल कानों के साथ निकिल,पारा,क्रोमियम और मालिबड़ेनम जैसी अनेक धातु भी तैर रही है जिससे हार्टअटैक से लेकर कैंसर का खतरा रहता है।

चिकित्सकों ने आगाह करते हुए कहां कि वायु प्रदूषण में कई प्रकार के जहरीले कण होते हैं, जिससे दिल की नसों को नुकसान पहुंचता है। सर्दियों में रक्त गाढ़ा होने और हवा प्रदूषण से हार्टअटैक भी ज्यादा होता है। और धुंध भरी हवा में एक्सरसाइज ना करें।




epmty
epmty
Top