27 जनवरी को होगा नमामि गंगे योजनान्तर्गत 'गंगा यात्रा' का शुभारम्भ

27 जनवरी को होगा नमामि गंगे योजनान्तर्गत गंगा यात्रा का शुभारम्भ
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने अधिकारियों से कहा कि 27 जनवरी से नमामि गंगे योजनान्तर्गत 'गंगा यात्रा' का शुभारम्भ किया जा रहा है। उनहोने कहा कि गंगा यात्रा मुजफ्फरनगर में प्रवेश कर जनपद बिजनौर स्थित गंगा बैराज से कस्बा रामराज होते हुए मेरठ की ओर प्रस्थान करेगी।






जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे आज विकास भवन सभागार में नमामि गंगे योजनान्तर्गत 'गंगा यात्रा' के शुभारम्भ के सम्बन्ध में जिलास्तरीय अधिकारियेां व गंगा किनारे के 14 ग्रामों के ग्राम प्रधानो के साथ बैठक कर रही थी।


जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गंगा किनारे के ग्रामों में भ्रमण कर यह सुनिश्चत कर लिया जाये कि सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाए मिल रही है। उनहोने कहा कि अगर कही कोई कमी है तो उसे तत्काल पूर्ण कराया जाये। उन्होने कहा कि गावों में स्कूलों पर पेंटिग, वाॅल पेंटिग, डस्टबिन, डोर टू डोर कूडा कलैक्शन, ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन, सोक पिट, तालाबों का सौन्दर्यकरण, शौचालयों की रंगाई पुताई, हैण्डपम्प की स्थिति, पीने के पानी की जांच आदि करा ली जाये।






उन्होने कहा कि इन ग्रामों में स्वास्थ्य मेले, पशु आरोग्य मेलों, कृषक गोष्ठी कराई जाये। ग्राम में गंगा नर्सरी, गंगा उघान तैयार कराया जाये। उनहोने कहा कि प्रत्येक कार्य के सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को नोडल नामित कर समीक्षा की जाये। उन्होने कहा कि समय से सभी कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चत किया जाये।






इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, डीडीओ, डीपीआरओ, पीडी सहित सम्बन्धित अधिकारी व ग्राम प्रधान उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top