मृत कौवों का मिलना मुजफ्फरनगर में बर्ड फ्लू की दस्तक की आहट तो नहीं?

मृत कौवों का मिलना मुजफ्फरनगर में बर्ड फ्लू की दस्तक की आहट तो नहीं?

मुजफ्फरनगर। जनपद के मीरापुर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव में देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू के मामलों के बीच दर्जनों पक्षियों के शव पेड पर लटके और सडक पर पडे मिलने से लोगों में जिले में भी बर्ड फ्लू की आहट की आशंका घर कर गई है। ग्रामीणों से सूचना मिलते ही प्रशासन ने मौके से 8 पक्षियों के शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया।

जनपद के मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव कुतुबपुर के ग्रामीण बृहस्पतिवार को जब रोजमर्रा के कार्यो के लिए सडक पर निकले तो यहां-वहां मरे हुए कौवे पडे मिले। ग्रामीणों ने जब इधर-उधर नजरें दौडाई तो पेडो भी मरे हुए कौवे लटके दिखाई दिये। देखते ही देखते ग्रामीणों में बर्ड फ्लू के आगमन की सुगबुगाहट होने लगी। ग्रामीणों ने सजगता दिखाते हुए जिला मुख्यालय पर अधिकारियो को मामले की सूचना दी। जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को गांव में भेजा। कुतुबपुर पहुंचे चिकित्साकर्मियों ने आठ कौवों के शवों को अपने कब्जे में लेकर फाॅरेंसिक जांच के लिए भेज दिया और बाकी बचे कौवों के शवों को गडढा खोदकर दबवा दिया गया।


बहरहाल एक साथ दर्जनों कौवों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और लोगों में बर्ड फ्लू के आगमन की आशंका घर कर गई है। अब देखना यह होगा कि जांच रिपोर्ट में पक्षियों की मौत आखिरकार किस कारण से हुई है वह कब तक पता चलता है?

epmty
epmty
Top