DM का महिला तीरंदाज को गिफ्ट-दिया 4 लाख का धनुष

DM का महिला तीरंदाज को गिफ्ट-दिया 4 लाख का धनुष

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने नेशनल आर्चरी खिलाड़ी को उच्च प्रदर्शन करने और अपने खेल में सुधार के लिये प्रोत्साहित करते हुए एक बड़ा उपहार दिया है। जिलाधिकारी ने लगभग 400000 रूपये की कीमत का धनुष देकर खिलाड़ी का मनोबल बढ़ाया और नेशनल खिलाड़ी को आगे बढ़ने के लिए किया।

शुक्रवार को जनपद के ग्राम गोयला निवासी देवेन्द्र बालियान की पुत्री ज्योति बालियान जिला मुख्यालय स्थित डीएम कार्यालय पर पहुंची। ज्योति बालियान एक तीरंदाज महिला खिलाडी हैै और उसने 18 गोल्ड मैडल नेशनल लेवल पर तथा 5 मैडल इंटरनेशनल लेवल पर जीतकर देश का नाम रोशन किया है। जनपद का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर रोशन करने वाली महिला तीरंदाज ने वर्ष 2018 में हुए एशियन गेम में पार्टिसिपेट किया था।

वही अब मुजफ्फरनगर की बेटी ज्योति बालियान टोक्यो जापान में होने जा रही वर्ल्ड चेम्पियनशिप में धनुष तीरंदाजी में पार्टिसिपेट करेंगी। आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने ज्योति बालियान के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उसे अपने खेल में सुधार के लिये आधुनिक धनुष के रूप में शानदार उपहार दिया। राष्ट्रीय तीरंदाज खिलाड़ी ज्योति बालियान ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा इतना बड़ा उपहार देने पर हार्दिक आभार जताया और जिलाधिकारी की जमकर प्रशंसा की। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,एडीएम प्रसासन अमित कुमार, प्रभारी सूचना अधिकारी अनमोल त्यागी और आर्चरी खिलाड़ी ज्योति बालियान मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top