कलेक्टर और कप्तान का सामूहिक प्रयासः शांत रहा मुजफ्फरनगर

कलेक्टर और कप्तान का सामूहिक प्रयासः शांत रहा मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर पांच सदी की लम्बी लड़ाई के बाद आखिरकार रामनगरी अयोध्या में आज भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के पथ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों नींव रखी गयी तो पूरे देश ही जय श्रीराम के जयघोष से गूंजता हुआ नजर आया। यह एक ऐसा संवेदनशील और भावुक क्षण था, जिसमें उत्साह का विशाल समुद्र हर्ष और उल्लास की सूनामी के साथ सड़कों पर उतरने को आतुर रहा। होली और दीपावली जैसा जश्न मुजफ्फरनगर जनपद में भी दिखाई दिया। उत्साह के इस सैलाब को शांति और व्यवस्था के दायरे में रखने के लिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. और एसएसपी अभिषेक यादव ने दिन रात फील्ड में रहते हुए सुरक्षा के मजबूत प्रबंध किये। जनपद की कलेक्टर और कप्तान के संयुक्त प्रयास, प्रेरणा और पेट्रोलिंग का ही असर था कि आज अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के जश्न के उत्साह पर भी मुजफ्फरनगर जनपद शांत नजर आया।





आज अयोध्या में जैसे ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 बजे के बाद राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया, उसके साथ ही जश्न का दौर भी शुरू हो गया था। इस जश्न के उत्साह को लेकर जनपद में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा। कई दिनों से कलेक्टर सेल्वा कुमारी जे. और कप्तान अभिषेक यादव पुलिस फोर्स व अर्द्धसैनिक बल के जवानों को साथ लेकर शहर की सड़कों पर पैदल गश्त करते हुए नजर आ रहे थे। दिन रात दोनों अफसरों ने पुलिस फोर्स का मनोबल बढ़ाते हुए सुरक्षा व्यवस्था की इस चुनौती को पूरा करने की जिम्मेदारी दी।






जनपद के हर थाना क्षेत्र में कड़ी चौकसी बरती गयी। आज सुबह से ही डीएम सेल्वा कुमारी जे. एवं एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद में साम्प्रदायिक सुरक्षा हेतु विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जनपद के मुख्यतः चौराहों एवं स्थानों, बाजारों, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैण्ड इत्यादि पर पर्याप्त पुलिस बल की मय दंगा-नियत्रंण उपकरणों के साथ ड्यूटी लगायी गयी। एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा निरीक्षण के दौरान ड्यूटी प्वाईंटस पर नियुक्त पुलिस बल को जनपद में जाम की स्थिति न उत्पन्न होने देने तथा बैरियर लगा कर सघन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था हेतु ड्रोन कैमरे से भी लगातार सतर्क दृष्टि रखी गई, डीएम और एसएसपी ने खुद शिव चौक और अस्पताल चैराहे पर पहुंचकर ड्रोन कैमरे से आसपास के इलकों की स्थिति को परखा। एसएसपी अभिषेक यादव ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगणों को ब्रीफ करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहे, असमाजिक तत्वों पर तत्काल कार्यवाही करें, दंगा-उपकरणों को साथ रखें तथा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखें। इसके साथ ही एसएसपी के आदेश पर आज जनपद में साम्प्रदायिक सुरक्षा हेतु समस्त पुलिस अफसरों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल साथ मय दंगा-नियत्रंण उपकरणों के फ्लैग मार्च किया गया तथा बाजारों और भीड-भाड वाले स्थानों पर संदिग्ध वाहन तथा व्यक्ति की सघन चैकिंग भी की गयी। जनपदीय पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाया गया, इसके साथ पुलिस बल द्वारा दौराने फ्लैग मार्च सभी थाना क्षेत्रों के व्यक्तियों को शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।





कलेक्टर और कप्तान के बीच इस समन्वय के साथ ही फील्ड में उतरकर कर्मचारियों और अफसरों का हौसला बढ़ाने के सामुहिक प्रयासों का ही यह असर रहा कि आज अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन जैसे संवेदनशील अवसर पर मुजफ्फरनगर शांत नजर आया। इस चुनौती को शांतिपूर्वक निपटाने के लिए डीएम और एसएसपी सफल नजर आये।

epmty
epmty
Top