कैप्टन राहुल कुशवाह ने R 2 F ताइक्वांडो एकेडमी एंड फिटनेस सेंटर का किया शुभारंभ

कैप्टन राहुल कुशवाह ने R 2 F ताइक्वांडो एकेडमी एंड फिटनेस सेंटर का किया शुभारंभ

मुजफ्फरनगर। आवास विकास शाकुन्तलम काॅलोनी में आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए ताईक्वांडो एकेडमी का शुभारम्भ किया गया।


जानकारी के अनुसार आवास विकास शाकुन्तलम काॅलोनी में एसडी काॅलेज के एनसीसी कैडेट कैप्टन राहुल कुशवाहा, एकेडमी मास्टर रोबिन व अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से आर2एफ ताईक्वांडो एकेडमी एवं फिटनेस सैंटर का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इसके बाद एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों द्वारा ताइक्वांडो का प्रदर्शन किया गया। मास्टर रोबिन ने ताइक्वांडो किक के बारे में बताते हुए डेमो भी दिया।


मुख्य अतिथि कैप्टन राहुल कुशवाह ने कहा कि जिस प्रकार रोबिन ने छोटे से शहर मुजफ्फरनगर से निकलकर राष्ट्रीय और अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्लैक बेल्ट प्राप्त कर नाम रोशन किया है, उसी तरह वे भी मेहनत करते हुए परिवार व जनपद का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि मातृ शक्तियों के लिए यह बेहतर कला है, इससे वे अपनी सुरक्षा कर सकती हैं। विशेषकर लड़कियों को इस कला का प्रशिक्षण अवश्य ही लेना चाहिए।


मास्टर रोबिन ने कहा कि जिस समय उन्होंने ताइक्वांडो सीखना शुरू किया था, उस समय उन्हें नहीं पता था कि वे इतनी ऊंचाईयों तक पहुंच जायेंगे। बुलंदियों पर पहुंचने का कारण सिर्फ यही है कि, जीवन में कुछ अलग करने की ठान ली थी। उन्होंने कहा कि लक्ष्य बनाकर मंजिल की ओर बढ़े, तो कामयाबी अवश्य मिलेगी। इस दौरान जयप्रकाश राणा, सीपी सिंह, धर्मपाल सिंह, अशोक सैनी, हुकुम सिंह, अनिल शर्मा, नदीम राव राष्ट्रीय खिलाड़ी जिम्नास्टिक, विनीत कुमार, सनील कुमार, वंश कुमार, वंशिका कुमारी, शिवानी रानी आदि मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top