इंजिनियर्स डे पर बीके मिश्र को किया सम्मानित-सेवाओं की जमकर सराहना

इंजिनियर्स डे पर बीके मिश्र को किया सम्मानित-सेवाओं की जमकर सराहना

मुजफ्फरनगर। इंजीनियर डे के अवसर पर लायंस क्लब चेतना की ओर से उत्तर प्रदेश विद्युत नगरीय वितरण मंडल के बीके मिश्र को सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान उनकी विभागीय सेवाओं के लिये जमकर सराहना की गई।




बुधवार को भारत के महान इंजीनियर भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस को इंजीनियर्स डे के रूप में मनाते हुए लायंस क्लब मुजफ्फरनगर चेतना की ओर से उत्तर प्रदेश विद्युत नगरीय वितरण मंडल के बीके मिश्र को उनके एवं विभाग के द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर लायंस क्लब चेतना के अध्यक्ष लायन राकेश अग्रवाल, सचिव ओडी शर्मा एवं सेवा समिति के अध्यक्ष रजत गुप्ता, लायन गिरिराज माहेश्वरी, निधीश राज और अभिनव गोयल मोंटू ने बीके मिश्र के सदव्यवहार और उनकी समाज व विभाग के प्रति लगन शीलता की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा विद्युत विभाग के बीके मिश्र अपने सेवा कार्यों के माध्यम से इंजीनियरों की महान परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। उनके कार्यों से समाज और सरकार को काफी लाभ पहुंच रहा है।

उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष की 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे के रूप में मनाया जाता है।

इस दिन भारत के महान अभियंता और भारत रत्न से सम्मानित मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्मदिन होता है। मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया भारत के महान इंजीनियर्स में से एक थे। जिन्होंने देशभर में कई बांध और कई पुलों को बनाया है। उनका यह योगदान देश भूले से भी नहीं भुला सकता है। भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की वजह से ही देश में पानी जैसी गंभीर समस्या भी दूर हुई थी।

epmty
epmty
Top