और जब विधायक ने सपा मुखिया को करार दे दिया देश का दूसरा पप्पू

और जब विधायक ने सपा मुखिया को करार दे दिया देश का दूसरा पप्पू

मुजफ्फरनगर। जनपद की खतौली तहसील में मस्स्य पालन के पट्टे आवंटित करने आये भाजपा विधायक ने सपा मुखिया की ओर से कोरोना वैक्सीन को लेकर दिये बयान पर पलटवार करते हुए उन्हे देश का दूसरा पप्पू करार दे दिया।

दरअसल खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी को शुक्रवार को तहसील में आयोजित मस्स्य पालन पट्टा आंवटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था। पट्टाआवंटन के बाद जब विधायक बाहर निकल रहे तो इंतजार कर रहे पत्रकारों ने सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा कोरोना वैक्सीन मामले को लेकर दिये गये बयान पर सवाल दाग दिया। विधायक विक्रम सिंह सैनी ने तपाक से जवाब देते हुए सपा सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव को पप्पू बताते हुए कहा कि देश में दूसरा पप्पू तैयार हो गया।


अब तक राहुल गांधी को ही पप्पू कहते थे। उन्होने कहा कि देशवासियों को कोरोना से निजात के लिए तैयार की गई वैक्सीन भाजपा के किसी नेता या मंत्री ने नही बनाई है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अगर वैज्ञानिक होते, तो वैक्सीन को भाजपा की कहना तर्कसंगत भी होता। परंतु कोरोना के खात्मे के लिए तैयार की गई वैक्सीन देश के डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने बनाई है। कोरोना वैक्सीन को लेकर इस तरह का बयान देना गैर जिम्मेदाराना है। उन्होने आरोप लगाया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव इस पर राजनीति कर रहे हैं। हमारी सरकार द्वारा फ्री वैक्सीन लगाकर जनता की जान बचाई जाएगी।


बहरहाल बात कुछ भी हो परंतु कोरोना वैक्सीन को लेकर अब प्रदेश में विपक्ष और सत्ताधारी नेताओं को राजनीति करने के लिए एक नया मसाला कोरोना वैक्सीन को लेकर हाथ लग गया है, जिस पर जमकर राजनीति की जा रही है।

epmty
epmty
Top