डॉ भारती बनी प्रेरणा- कोरोना पीड़ित गर्भवती महिलाओं का किया सफल इलाज

डॉ भारती बनी प्रेरणा- कोरोना पीड़ित गर्भवती महिलाओं का किया सफल इलाज

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज कोरोना मरीजों को विगत 06 माह से अधिक समय से सफलता पूर्वक इलाज कर रहा है। गर्भवती कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल, समय पर गर्भ की डिलीवरी व जटिल ऑपरेशन भी किये जा रहे हैं। स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्षा प्रोफेसर (डॉ0) भारती माहेश्वरी द्वारा ना केवल कोरोना संक्रमित मरीजों के सफल ऑपरेशन किये बल्कि अन्य को भी संक्रमितों के इलाज के लिये प्रेरित किया है। उनकी टीम ने अब तक 50 से ज्यादा कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कर सफल इलाज किया गया है। जिसमे से 30 से ज्यादा महिलाओं नार्मल डिलीवरी तथा 29 से ज्यादा मरीजों के ऑपरेशन सफलतापूर्वक किये गये है। कोरोना पॉजीटिव महिला मरीजों के ऑपरेशन व नार्मल डिलीवरी के दौरान डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ, सर्जन को कोरोना संक्रमण का खतरा अत्याधिक होता है , इसको ध्यान में रखकर डॉ0 भारती माहेश्वरी की टीम द्वारा कोरोना संक्रमण के सभी प्रोटोकॉल को पूरा करते हुये तथा अपनी जान का खतरा मोल लेकर, मरीजों की सेवा की गयी। स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग द्वारा किये गये प्रयास सरहानीय है डॉ0 भारती माहेश्वरी ने बताया कि अस्पताल के सी० एम० एस० डॉ0 कीर्तिगिरी जी0 गोस्वामी, कॉलेज प्राचार्य, डॉ0 (ब्रिग०) जी0 एस0 मनचन्दा, कॉलेज मेनेजमेन्ट नितिन अग्रवाल, गौरव स्वरूप, संजय गुप्ता तथा राघव स्वरूप तथा अन्य सभी, दिन रात कोरोना मरीजों के इलाज के लिये तत्परता से लगे हुये है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 कीर्तिगिरी जी0 गोस्वामी द्वारा स्टॉफ संक्रमित न हो इसके लिये विशेष व कुशलता से प्रबन्ध किया जा रहा है मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में सभी प्रकार के मरीजो (कोरोना संक्रमित तथा गैर कोरोना संक्रमित) को इलाज किया जा रहा है।



epmty
epmty
Top