डीएम सेल्वा कुमारी जे ने किशोरी बालिकाओं को वितरित की पोषण पोटली

डीएम सेल्वा कुमारी जे ने किशोरी बालिकाओं को वितरित की पोषण पोटली
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। डीएम सेल्वा कुुमारी जे ने किशोरी दिवस पर आज रामपुरम में किशोरी बालिकाओ को पोषण पोटली का वितरण किया। उन्होने किशोरियों को आयरन की गोली, घी व पुष्टाहार का वितरण किया। उन्होने किशोरियों से कहा कि प्रत्येक दशा मे शिक्षा ग्रहण करनी है। पढाई बीच में नही छोडनी चाहिए। उनहोने किशोरियों से उनके खान पान व आहार के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि पोषण युक्त आहार ले। उन्होने कहा कि प्राय यह देखने में आ रहा है कि किशोरी बालिकाओं मे खून की कमी मिल रही है। उन्होने कहा कि पोषण अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक गांव व स्कूलों में कैम्प लगाकर किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया था। जिसमें काफी संख्या में किशोरियों के खून में कमी मिली थी।

उन्होने कहा कि कुपोषण का सबसे बड़ा कारण अनियमित दिनचर्या और अनियमित आहार विहार है। उन्होंने कहा कि किशोरावस्था महत्वपूर्ण है, लेकिन दुर्भाग्यवश इस अवस्था के बालक व बालिकाओं में कुपोषण तेजी से बढ़ रहा है। जो एक गंभीर चिंता का विषय है। हमें इस चिंता से मुक्त होने के लिए देश की आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ बनाना है। उन्होेने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम स्कूलों से घरों से बच्चों को संतुलित आहार लेने के लिए प्रेरित कर सकें। उन्होने कहा कि खून की कमी से ही शरीर में अनेक प्रकार के विकार उत्पन्न हो सकते हैं। यदि जांच में किसी किशोर बालिका का खून का स्तर स्वीकार्य मान्यता से कम आता है तो उसे अपने खानपान पर विशेष ध्यान देना होगा।


इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र प्रसाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा सहित आंगनबाडी कार्यकत्री व काफी संख्या में किशोरिया व उनकी माताए उपस्थित थी।

epmty
epmty
Top