प्रधानमंत्री आवास योजना की टीम बनाकर जांच कराई जाये : डाॅ संजीव बालियान

प्रधानमंत्री आवास योजना की टीम बनाकर जांच कराई जाये : डाॅ संजीव बालियान
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

पाॅलीथिन का प्रयोग न कर, कपडे के थैले का प्रयोग करें : कपिल देव अग्रवाल


जांच में जो भी कोई दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी:सेल्वा कुमारी जे



मुजफ्फरनगर । केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार डाॅ संजीव बालियान ने कहा कि विकास के कार्य तेजी के साथ कराये जाये और उनमे गुणवत्ता का ध्यान रखा जाये। कार्यदायी संस्थाएं सुनिश्चित करे कि समस्त कार्य समयबद्ध सीमा में पूर्ण हो। उन्होंने कहा कि जन-कल्याणकारी कार्यों तथा सरकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पंहुचना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यो में गुणवत्ता दिखाई देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्याे के लिए उपलब्ध करायी गयी धनराशि का समुचित सदुपयोग सुनिश्चित किया जाये तथा कराये जा रहे विकास कार्याे की सूची मंत्रीगणों एवं विधायकों को भी उपलब्ध करायी जाये जिससे वे लोग भी मौके पर जाकर किये गये कार्यो को देख सके।






केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार डाॅ संजीव कुमार बालियान आज विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा में परियोजना अधिकारी न बताया कि इस वित्तीय वर्ष का लक्ष्य 467 समूह गठन का निर्धारित किया गया है। समूह गठन का कार्य चल रहा है।


उ0प्र0 कौशल विकास मिशन की समीक्षा करते हुए बताया गया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना के अन्तर्गत तीन केन्द्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इंदिरा गांधी कम्प्यूटर सारक्षता मिशन एवं मास इंफोटेंक्स सोसाईटी द्वारा जनपद में प्रशिक्षण केन्द्र छपार एवं शेरनगर में खोल कर प्रशिक्षणार्थिायों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होने निर्देश दिये कितने लाभार्थियों को प्रशिक्षण के बाद रोजगार दिया गया है उसकी सूची सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाये।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं के अन्तर्गत सड़क निर्माण कार्य हो गया है। सामाजिक सहायता के अन्तर्गत 18631 पात्र लाभार्थियो को लाभ दिया गया है। पेशन योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि पेंशन योजनाआं के प्रार्थना पत्रों को लम्बित न रखा जाये उनका निस्तारण शीघ्र कराया जाये। उन्होने कहा कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में लगने वाले आय प्रमाण पत्रों में गडबडी न होने पाये। उन्होने निर्देश दिये इसके लिए नोडल अधिकारी नामित किया जाये। और जन सेवा केन्द्रो का स्टेटस चैक किया जाये। दिव्यागजन पेशन योजना में 14071 को वर्तमान में लाभ दिया जा रहा है। उन्होनेे कहा कि ऑनलाईन आवेदन कराकर पात्र लाभार्थियों को वृद्धावस्था एवं विधवा पेंषन का लाभ दिलाये। उन्होने कहा कि जिला स्तर पर आवेदन पत्र पेंडिंग न रखे जाये।



केन्द्रीय राज्य मंत्री डा0 संजीव बालियान ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि आवास योजना में कई स्थानों से पात्रों के पैसे मागे जाने की शिकायत प्राप्त हुई है। उन्होंने जिलाधिकारी ने कहा कि आवास आवंटन में जारी किश्तों की जांच कराई जाये। उन्होने कहा कि कई लाभार्थियों की बहुत समय से किश्त अभी पेंडिंग है और कुछ को मिल चुकी है। उनहोने कहा कि अधिकारियों की जांच टीम बनाई जाये।



जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि कल ही अधिकारियों की टीम को भेजकर जांच कराई जायेगी और वस्तुस्थिति से अवगत कराया जायेगा। उन्होने कहा कि अगर जांच में जो भी कोई दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।


स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत समीक्षा करते हुए डीपीआरओ ने बताया कि जनपद ओडीएफ हो चुका है। किन्तु एलओबी में नये परिवारों का सर्वे कराया जा और उन परिवारों में भी शौचालय निर्मित कराये जा रहे है। विधायक बुढाना उमेश मलिक द्वारा शिक्षकों के समायोजन पर जांच कराये जाने की बात कही गई। उन्होने कहा कि शिक्षकोे का समायोजन पारदर्शी तरीके से नही किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि समायोजन की पूरी लिस्ट उपलब्ध कराई जायेगी। कि किस स्कूल से किस स्कूल में अध्यापको का समायोजन किस आधार पर किया गया है। अमृत येाजना की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि 26800 वाॅटर कनेक्शन दिये गये है। सीवरेज परियोजना के अन्तर्गत 4700 कनेक्शन कर दिये गये है, कार्य पूर्ण हो गया है। उन्होने बताया कि अगली परियोजना जाट कालोनी,अम्बा विहार, रामप्रस्थ आदि स्थानेां में चलाई जायेगी। विधुत विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि गलत बिलो का समायोजन किया जाये अथवा उन्हे ठीक किया जाये। उनहोने कहा कि नये कनेक्शन पर कोई अतिरिक्त चार्ज या निर्धारित धनराशि के अतिरिक्त धनराशि लेने की शिकायत पर तत्काल कडी कार्यवाही की जाये। इसके अतिरिक्त सर्व षिक्षा अभियान,एमडीएम, रसोई माता का भुगतान, आईसीबीएस आधार कार्ड/पुष्टहार वितरण आदि विभागों की भी समीक्षा की। विधायक उमेश मलिक ने कहा कि ग्राम प्रधानों के विरूद्व चल रही जांच में कार्यवाही की जाये अगर वसूली निकली है तो तत्काल वसूल करना सुनश्चित किया जाये।
व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि पाॅलीथिन पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाया जाये। उन्होंने कहा कि जुर्माने तक ही कार्यवाही सीमित न रखी जाये। उनहोने कहा कि पाॅलीथिन से नुकसान के लिए जनमानस को जागरूक किया जाये। उन्होंने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि कपडे के थैलों को प्रयोग करे। अपने जनपद, प्रदेश व देश को स्वच्छ रखने में अपना पूर्ण योगदान करे।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मंत्रीगणों, विधायकगणों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि बैठक में दिये गये निर्देशों का अक्षरश अनुपालन सुनिश्चत कराया जायेगा।
बैठक में स्वतन्त्र प्रभार, कपिल देव अग्रवाल,राज्य मंत्री व्यावसायिक शिक्षा एंव कौशल विकास विभाग उ0प्र0, राज्य मंत्री विजय कश्यप, राजस्व एवं बाढ नियन्त्रण विभाग उ0प्र0, विधायक उमेश मलिक, विधायक प्रमोद ऊटवाल, सांसद बिजनौर मलूक नागर के प्रतिनिधि, जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल तोमर,प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र प्रसाद, जिलाध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी, चेयरमैन नगर पंचायत जानसठ परविन्द्र भडाना सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top