बच्चों का शतप्रतिशत टीकाकरण कराया जाये, कोई बच्चा टीकाकरण से न छूटे : जिलाधिकारी

बच्चों का शतप्रतिशत टीकाकरण कराया जाये, कोई बच्चा टीकाकरण से न छूटे : जिलाधिकारी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का कार्य जन सामान्य को गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होने कहा कि ओपीडी पूर्ण क्षमता के साथ चलाई जाये और चिकित्सक नियमित रूप से ओपीडी करे तथा स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आम जनता को उपलब्ध कराये। उन्होने कहा कि सभी एमओआईसी अपने लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करे तथा आकडो की फीडिंग पोर्टल पर कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं जनसामान्य को उपलब्ध कराये। स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ सभी जरूरतमंदो को मिलना चाहिए। उन्होनेे कहा कि स्वास्थ्य विभाग की निरन्तर समीक्षा अपने स्तर से भी मुख्य चिकित्साधिकारी नियमित रूप से करते रहे।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे आज कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।

टीबी के मरीजों को योजना के अन्तर्गत भुगतान किया जा रहा है



समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी पी0एस0 मिश्रा, ने बताया की टीबी के मरीजों को योजना के अन्तर्गत भुगतान किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि पात्रों को ही योजना का लाभ मिले। उन्होने कहा कि अन्धता निवारण के लिए कैम्प लगाये जाये। उन्होने कहा कि एमओआईसी एएनएम के साथ नियमित बैठक आयोजित करे। उन्होने कहा कि गांवो में एचआईवी के कैम्प लगाये जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि बीमारी के अनुसार पंजिका में विवरण दर्ज किया जाये।

जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि स्वयं भी स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण करें तथा स्टाफ को गतिमान करे

जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि स्वयं भी स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण करें तथा स्टाफ को गतिमान करे जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को अपने इलाज के लिए इधर उधर न भटकना पडे। इसके साथ ही संस्थागत प्रसवों को बढावा दिया जाये तथा आशाओं का भुगतान भी समय पर किया जाना सुनिश्चत करे। उन्होने कहा कि बच्चों के पंजीकरण मे सुधार लाया जाये और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार जनसामान्य के स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति संवेदनषील है। सभी स्वास्थ्य सेवाओं का निषुल्क लाभ आम आदमी को उपलब्ध हो। उन्होने कहा कि प्रत्येेक पीएचसी पर परिवार नियोजन के प्रयास किये जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि नियमित टीकाकरण के अन्तर्गत प्रत्येक दशा में लक्ष्य पूर्ण किया जाना सुनिष्चित किया जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अर्चना वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी पी0एस0 मिश्रा, अपर जिलाधिकारी अमित सिंह, सीएमएस तथा सभी एमओआईसी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे।

epmty
epmty
Top