विभिन्न विद्यालयों में बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के कार्यक्रम किये आयोजित

विभिन्न विद्यालयों में बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के कार्यक्रम किये आयोजित

मुजफ्फरनगर। आज कवच ''जुलाई अभियान'' के तहत जनपद के विभिन्न विद्यालयों में बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें बालिकाओं को छेड़छाड़, लैंगिक उत्पीड़न के समय आत्मरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी गयी। जिला प्रोबेशन अधिकारी, मौहम्मद मुशफेकीन ने बताया कि बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस विभाग, महिला कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वयंसेवी संगठनों तथा जनपद के अन्य विभागों के कार्मिकों की टीम बालिका जागरूकता अभियान के तहत कार्य कर रही है जिसमें कस्तूरबा गाॅधी आवासीय बालिका विधालय, तिगई, प्राथमिक विधालय, मुबारिकपुर, मा0 सरस्वती हायर सक्रेडरी स्कूल, गुरू बिरजानंद इण्टर काॅलेज, रामपुर, गुरू रामराय पब्लिक स्कूल, शेरपुर, उ0प्रा0वि0 हुसैनपुर, उ0प्रा0वि0, पिपलशाह, पूर्व मा0वि0 खेडी सराय, क0गा0आ0वि0, सिखरेडा, शारदेन पब्लिक स्कूल, उ0प्रा0वि0 सिखरेडा, राजकीय हाईस्कूल, हुसैनपुर, एम0जी0 विजन स्कूल, मुजफ्फरनगर में आयोजित किये गये हैं।

रिसोर्स पर्सन द्वारा बालिकाओं को किसी विपत्ती के समय 181, 1090, 1098 तथा 100 हेल्पलाइन नं0 का प्रयोग करने की जानकारी देते हुए गुड टच, बैड टच, पोक्सो एक्ट, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, जे0जे0 एक्ट तथा बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम के विषय में बताया। तथा बालिकाओं को चुप्पी तोड़ो अब तो बोलो की जानकारी देते हुए आत्मरक्षा तथा एन्टी रोमियों टीम से सम्बन्धी जानकारी दी इसके साथ ही सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी।

''कवच'' कार्यक्रम में महिला शक्ति केन्द्र से रेनू सिंह, शिवांगी बालियान, शिवम, बाल संरक्षण इकाई से नीना त्यागी, पारूल त्यागी, अजय कुमार, संजय कुमार, बिलकीस जहां, नीना त्यागी, बाल कल्याण समिति, मुजफ्फरनगर से बबीता आर्य एवं बीना शर्मा, सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड, मुजफ्फरनगर आदि उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top