पैग़ाम-ए-इंसानियत के जज्बे को सलाम शिव के भोले को पहुंचाया सकुशल अस्पताल

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर शिव भक्त कावड़ियो का सैलाब जैसे जैसे शहर मुज़फ्फरनगर मे बढता जा रहा है वैसे ही पुलिस प्रशासन और उनके सहयोग मे लगे सामाजिक लोगो की चौकसी और दायित्व भी बढता जा रहा है।

सामाजिक संस्था पैग़ाम-ए-इंसानियत हर वर्ष मीनाक्षी चौक पर कावड़ सेवा शिविर का आयोजन करती है

सामाजिक संस्था पैग़ाम-ए-इंसानियत हर वर्ष मीनाक्षी चौक पर कावड़ सेवा शिविर का आयोजन करती है। आज शाम उस समय असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई जब रोहतक (हरियाणा) निवासी एक कांवड़िया अचानक अपना मानसिक संतुलन खो बैठा और पास बैठे कांवड़ियों से अजीबो गरीब बातें करने लगा तभी पैग़ाम-ए-इंसानियत कैम्प पर व्यवस्था देख रहे संस्था के अध्यक्ष आसिफ राही और दिलशाद पहलवान ने फौरन इसकी सूचना मीनाक्षी चौक पर तैनात खालापार चौकी इंचार्ज विनय शर्मा को दी तथा रोहतक निवासी भोले को समझा बुझाकर शांत किया चौकी इंचार्ज विनय शर्मा व दिलशाद पहलवान ने भोले को ठंडे पानी से नहलाया और तत्काल एंबुलेंस बुलाकर भोले को जिला चिकित्सालय भिजवाया।


epmty
epmty
Top