जानें- लाॅस एंजिल्स से कैसे भारत लौंटी ये अभिनेत्री

जानें- लाॅस एंजिल्स से कैसे भारत लौंटी ये अभिनेत्री

मुम्बई। कंगना रनौत, जो कि अपने अभिनय से लोगों के दिल में एक खास जगह बना चुकी हैं। उन्होंने अपने कैरियर को लेकर जो खुलासा किया है, वह बहुत ही चैंकाने वाला है। उनको फिल्म क्वीन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। इसी फिल्म को लेकर उन्होंने राज की बात बताई है।

कंगना रनौत की फिल्म क्वीन 2014 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लेकर उन्होंने कहा है कि वह निर्देशक बनने वाली थीं, लेकिन फिल्म क्वीन ने उनकी पूरी जिंदगी को बदलकर रख दिया। उन्होंने इस बात को सोशल मीडिया के जरिये अपने प्रशंसकों के साथ शेयर किया है। उन्होंने बताया कि एक दशक के लम्बे संघर्ष के बाद मुझे कहा गया कि मैं अच्छी कलाकार हूं, मुझे बाॅलीवुड की मुख्य अभिनेत्री होना चाहिए। उन्होंने फिल्म क्वीन को यह सोचकर साईन किया था कि यह फिल्म कभी रिलीज नहीं होगी। इसे उन्होंने रुपयों के लिए साईन किया और उन पैसों के साथ वे न्यूयार्क के फिल्म स्कूल में गई। न्यूयार्क में उन्होंने स्क्रीन राईटिंग सीखी। 24 साल की उम्र में उन्होंने कैलीफोर्निया में छोटी सी फिल्म का निर्देशन किया, जिसने उन्हें हाॅलीवुड में ब्रेक दिया। उनका काम देखने के बाद एक एजेंसी ने उन्हें निर्देशक के तौर पर हायर किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी अभिनय की इच्छाओं को दफन कर दिया था। लाॅस एंजिल्स के आउटर पर एक घर खरीदा। इसी बीच क्लीन रिलीज हो गई, जिसने मेरी जिंदगी और भारतीय सिनेमा को हमेशा के लिए बदल दिया। इससे एक नई लीडिंग लेडी और महिलाओं पर केन्द्रित सिनेमा का जन्म हुआ। उन्होंने बताया कि क्वीन उनके लिए धमाका थी, जिसके वह लायक थी और जिससे वह 10 साल से दूर थीं। उनके ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहे हैं और प्रशंसकों के कमेंट्स भी आ रहे हैं।

रिपोर्टः प्रवीण गर्ग

epmty
epmty
Top