महंगी फिल्मों की रिलीज का रास्ता साफ-22 अक्टूबर से खुलेंगे थिएटर

महंगी फिल्मों की रिलीज का रास्ता साफ-22 अक्टूबर से खुलेंगे थिएटर
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने देश में बड़े बजट की हिंदी फिल्मों के फिर से प्रदर्शन का रास्ता साफ करते हुए सभी सिनेमाघरों को 22 अक्टूबर से खोले जाने का ऐलान कर दिया है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद से लगातार बंद चल रहे सिनेमाघरों के अभी तक भी चालू ना होने से तकरीबन एक दर्जन मेगा फिल्मों की रिलीज अभी तक अटकी हुई थी। देश में हिंदी फिल्मों के कारोबार में महाराष्ट्र राज्य की भूमिका सबसे अहम मानी जाती है।

शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आगामी 22 अक्टूबर से राज्य के भीतर सभी सिनेमाघरों को खोले जाने का ऐलान कर दिया है। यह ऐलान मुख्यमंत्री की ओर से उस समय किया गया जब पेन स्टूडियोज के चेयरमैन जयंतीलाल गड़ा और फिल्म निर्माता निर्देशक रोहित शेट्टी की अगुवाई में फिल्म निर्माताओं के अलावा देश की बड़ी थिएटर श्रंखलाओ के प्रबंधन से जुड़े शीर्ष अधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री के हालात समझने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रदेश के तमाम वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस बैठक में बुला रखा था। बैठक में मौजूद लोगों के मुताबिक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस दौरान फिल्म जगत के प्रतिनिधियों से विस्तार से बातचीत करते हुए उनकी दिक्कतों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री को बताया गया कि महाराष्ट्र के सिनेमाघरों के खुले बगैर हिंदी फिल्म जगत में काम करने वाले लाखों लोगों का रोजगार जारी रखना मुश्किल हो सकता है। फिल्मों के निर्माण से लेकर वितरण और प्रदर्शन तक लाखों परिवारों की रोजी-रोटी इन फिल्मों की रिलिज और प्रदर्शन से जुड़ी है। फिल्म प्रतिनिधियों ने इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत के साथ इस बाबत विस्तार से अपनी समस्याएं साझा की थी। प्रतिनिधियों से बात करने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आगामी 22 अक्टूबर से राज्य में सिनेमाघरों को खोले जाने का ऐलान कर दिया है।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top