राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल लोकतांत्रिक तरीक़ों से बटला हाऊस फ़िल्म की मुख़ालिफ़त जारी रखेंगी

राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल लोकतांत्रिक तरीक़ों से बटला हाऊस फ़िल्म की मुख़ालिफ़त जारी रखेंगी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

आप सब जानते हैं कि बटला हाऊस नाम की एक फ़िल्म रिलीज़ होने वाली है जो कि जाहिरी तौर पर बटला हाऊस एनकाउंटर पर आधारित है और ट्रेलर देखने के बाद ये प्रतीत होता है कि पूरी फिल्म सच्चाई और हक़ीक़त से कोसों दूर झूठ और एकतरफा तथ्यों पर आधारित है जिससे कि ये पूरी संभावना है कि फ़िल्म से एक बार फिर मुस्लिम युवाओं की और खास तौर से पूरे आजमगढ़ जनपद की छवि धूमिल होगी और इस समय जबकि अभी बटला हाऊस एनकाउंटर का ट्रायल न्यायालय में चल ही रहा है तो ऐसे में ये फ़िल्म कहीं न कहीं उस ट्रायल पर भी असर डालेगी।


इन सब बातों के मद्दे नज़र इस फ़िल्म को रोका जाना निहायत ज़रूरी है। बहुत से साथियों की राय थी कि इस फ़िल्म का खुलकर सड़कों पर ट्रेलर जारी होने के बाद से ही विरोध किया जाए पर सड़कों पर शुरू से विरोध करने से फ़िल्म को मुफ्त की ही पब्लिसिटी मिलती जो कि फ़िल्म बनाने वाले खुद चाहते हैं।


इसीलिए क़ानूनी चारगोई अपनाते हुए राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल ने दिल्ली उच्च न्यायालय में इस फ़िल्म को रोके जाने की मांग के साथ एक रिट दाखिल की है और सलमान खुर्शीद साहब जैसे बड़े वकीलों को पहली तारीख पर बहस हेतु खड़ा भी किया गया था, हमारी दरख्वास्त पर माननीय न्यायालय ने संज्ञान तो लिया परन्तु कोई फैसला नही दिया।


इसी सम्बन्ध में एक और रिट पेटिशन पीड़ित परिवार द्वारा दायर की गई है जिस पर सुनवाई आज 13 अगस्त को होनी है। हमारी कोशिश रहेगी कि इस फ़िल्म को कानूनी तौर पे रुकवाया जाए और अगर क़ानूनी राहत नही मिलती तो हम लोकतांत्रिक तरीक़ों से इस फ़िल्म का विरोध जारी रखेंगे।


epmty
epmty
Top