1 वोट से विधायक को मिली हार-समर्थकों ने बरसा दिए पत्थर

1 वोट से विधायक को मिली हार-समर्थकों ने बरसा दिए पत्थर

नई दिल्ली। जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक को एक वोट से मिली हार के बाद समर्थक बुरी तरह से गुस्सा गए। नाराज हुए समर्थकों ने पार्टी कार्यालय पर जमकर पथराव किया। विधायक ने हार को स्वीकार करते हुए समर्थकों से हंगामा नहीं करने की अपील की है।

दरअसल महाराष्ट्र के सतारा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के विभिन्न पदाधिकारियों के चयन के लिए चुनाव कराया गया था। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक शशीकांत शिंदे सभापति पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे थे। इस चुनाव में उनके प्रतिद्वंदी दयानदेव रंजाने ने जीत हासिल करते हुए एनसीपी एमएलए को 1 वोट से हरा दिया। मंगलवार को जब चुनाव के नतीजे घोषित किए गए तो एनसीपी विधायक को मिली 1 वोट से हार के बाद समर्थक आपे से बाहर हो गए और नाराजगी व्यक्त करते हुए वेस्टर्न महाराष्ट्र के सतारा स्थित एनसीपी कार्यालय पर जमकर पत्थर बरसाए। घटना के बारे में जानकारी देते हुए सतारा पुलिस अधीक्षक अजय कुमार शिंदे ने बताया है कि एनसीपी कार्यालय पर पथराव करने के सिलसिले में एमएलए शशिकांत शिंदे के आधा दर्जन से भी अधिक समर्थकों को हिरासत में लिया गया है। उधर एमएलए शशिकांत शिंदे ने इस घटना को लेकर माफी भी मांगी है। उन्होंने कहा है कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और पार्टी मुखिया शरद पवार के प्रति काफी वफादार हैं। मैं यह चुनाव 1 वोट से हार गया हूं और इस हार को मुझे कबूल करना चाहिए। एनसीपी प्रमुख शरद पवार और अजीत पवार ही मेरे लिए सब कुछ है। मेरी हार के पीछे जरूर कोई साजिश है और आने वाले दिनों में इस साजिश का पर्दाफाश भी हो जाएगा। एमएलए ने अपने समर्थकों से हंगामा नहीं करने की अपील भी की है।



epmty
epmty
Top