तीन यात्री बसों को किया जब्त, 50 बसों का हुआ चालान

तीन यात्री बसों को किया जब्त, 50 बसों का हुआ चालान

दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में परिवहन विभाग ने क्षमता से अधिक यात्री ले जा रही तीन बसों को जब्त किया है, जबकि 50 बसों की जांच कर दस्तावेज सहीं नहीं पाये जाने पर 46 हजार रूपये की चालानी कार्रवाई की है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ कल दतिया के ग्वालियर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रावतपुरा सरकार कॉलेज के पास यात्री बसों की कल आकस्मिक जांच की। इस दौरान 50 यात्री बसों की जांच की गई और 46 हजार रूपये की चालानी की कार्यवाही की गई। जांच में 17 यात्री बसों में क्षमता से अधिक यात्री मिले थे। क्षमता से अधिक यात्री बस में बैठाने और आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने पर तीन बसों को जब्त किया गया है।

इस मौके पर श्री जैन ने कहा कि यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक यात्री बैठाये जाने पर संबंधित बस संचालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।


epmty
epmty
Top