हम 'करो या मरो' मुकाबले में जीतने के लिए उत्सुक

हम करो या मरो मुकाबले में जीतने के लिए उत्सुक

शारजाह। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ शारजाह में मिली 10 विकेट से जीत के बाद कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एलिमिनेटर करो या मरो का का मुकाबला है जिसमें टीम 2016 के फाइनल से प्रेरणा लेते हुए मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी।

वॉर्नर ने कहा, "पिछले कुछ मैच हमारे लिए काफी बेहतरीन रहे हैं। विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक शानदार टीम है। उनके खिलाफ चुनौतियां कठिन हैं। हमने उन्हें 2016 के फाइनल में हराया था और इस बार भी हम करो या मरो मुकाबले में जीतने के लिए उत्सुक हैं।"

उन्होंने कहा, "हमने कभी हार नहीं मानने वाला रवैया अपनाया और हम हर मैच में इसी सोच के साथ उतरे हैं। हमारे कुछ खिलाड़ी चोटिल हो गए थे, लेकिन उनकी भावनाएं हमारे साथ थी और हम उनके लिये जीत दर्ज करना चाहते थे। अगर हम अगले मैचों में भी ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो हमें वास्तव में बहुत खुशी होगी।"

हैदराबाद की यह लगातार तीसरी जीत थी और उसे प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए इन तीनों मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी थी। दिलचस्प है कि हैदराबाद ने प्लेऑफ में पहुंचीं अन्य तीनों टीमों को अपने पिछले तीन मैचों में हराया।

वॉर्नर ने कहा, "किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद इस जीत और प्लेऑफ में पहुंचने पर अब काफी अच्छा लग रहा है। मुंबई ने इस मैच में कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया था, लेकिन इस मैदान पर उन्हें 150 के भीतर रोकना काफी अच्छा रहा। इसका सारा श्रेय गेंदबाजों को जाता है जिसमें शाहबाज नदीम लाजवाब थे। हम इस मैच में बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रयास करना चाहते थे और अब काफी अच्छा महसूस हो रहा है।"

उन्होंने 2016 आईपीएल के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा, "हम 2016 के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं। हम उस समय भी इसी हालात में थे और हमको आईपीएल के खिताब को जीतने के लिए हर मैच में जीत हासिल करनी थी। राशिद खान ने कैच छोड़ने के बाद जो प्रतिक्रिया दी, उससे समझ आता है कि कैच उनके लिए कितना महत्वपूर्ण था।"

epmty
epmty
Top