तुर्की में भूकंप ने बरपाया कहर , 20 लोगों की मौत, 786 जख्मी

तुर्की में भूकंप ने बरपाया कहर , 20 लोगों की मौत, 786 जख्मी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

अंकारा तुर्की के इजमिर शहर में शुक्रवार को आये शक्तिशाली भूकंप की वजह से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी जबकि 786 लोग जख्मी हो गए हैं। मौतों में इज़ाफ़ा जारी है।

तुर्की के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित इजमिर शहर में भूकंप के काफी तेज झटके महसूस किए गए और इसकी वजह से कई इमारतों और अन्य भवनों को काफी नुकसान पहुंचा है।

तुर्की की आपातकालीन एजेंसी ने बताया कि भूकंप के झटके इजमिर शहर में महसूस किए गए और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 आंकी गई है। अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (यूएसजीएस) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.0 मापी गयी। इससे तुर्की, एथेंस और ग्रीस प्रभावित हुए हैं।

भूकंप का केन्द्र एजियर सागर में बताया जा रहा है। जानकारों का मानना है कि भूकंप के कारण सुनामी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

epmty
epmty
Top