बल्ला फेंकना विस्फोटक खिलाड़ी को पड़ेगा महंगा

बल्ला फेंकना विस्फोटक खिलाड़ी को पड़ेगा महंगा

अबु धाबी। किंग्स इलेवन पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल पर अबु धाबी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शुक्रवार को आईपीएल मैच के दौरान बल्ला फेंकने परआचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में जुर्माना लगाया गया है।

मैच रेफरी ने गेल पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने शुक्रवार को मैच के दौरान गेल को 99 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद गेल ने झुंझलाकर अपना बल्ला मैदान पर फेंक दिया था। गेल पर आईपीएल की आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन के मामले में जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल की तरफ से जारी बयान में कहा गया, "गेल ने लगाये गये जुर्माने को स्वीकार कर लिया है। आईपीएल की आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन के मामले में मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।"

गेल ने इस मैच में आठ छक्के मारे जिसके बाद वह टी-20 क्रिकेट में 1000 छक्के मारने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये। गेल ने इस मुकाबले में 99 रन बनाये, वह शतक से चूके और उनकी टीम पंजाब को हार का सामना करना पड़ा।

epmty
epmty
Top