संग्रहालय में रखा जाएगा दुनिया के सबसे संरक्षित डायनासोर का जीवाश्म

संग्रहालय में रखा जाएगा दुनिया के सबसे संरक्षित डायनासोर का जीवाश्म

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े विक्टोरिया संग्रहालय में जल्द ही दुनिया के सबसे संरक्षित डायनासोर ट्राइसिरोटोप्टस के जीवाश्म रखे जाएंगे।

म्यूजियम विक्टोरिया ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि 6.7 करोड़ से अधिक पुराना और 87 प्रतिशत पूर्ण ट्राइसिरोटोप्टस कंकाल 2021 से मेलबर्न संग्रहालय में प्रदर्शित होगा।

यह जीवाश्म 1,000 किलोग्राम से अधिक वजन का है और इसमें त्वचा संबंधी माप, मांसपेशियों और हड्डियों को जोड़ने वाले नरम उतक, एक पूर्ण रीढ़ और एक लगभग पूर्ण खोपड़ी मौजूद है। यह छह से सात मीटर लंबा और दो मीटर से अधिक लंबा ऊंचा है जोकि एक पूर्ण विकसित अफ्रीकी हाथी से बड़ा है।

संग्रहालय के सीईओ लिनली क्रॉस्सेल ने कहा, "यह वैश्विक स्तर पर खोजे गए सबसे महत्वपूर्ण डायनासोर जीवाश्मों में से एक है और किसी ऑस्ट्रेलियाई संग्रहालय को हासिल किया वाला सबसे पूर्ण डायनासोर जीवाश्म है।"

उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि ट्राइसिरोटोप्टस के ये अवशेष दर्शकों को सुखद अनुभूति प्रदान करेंगे और हमें पृथ्वी पर जीवन के विभिन्न आयामों पर विचार करने के लिए प्रेरित करेंगे। "



वार्ता

epmty
epmty
Top