तालिबान ने बढ़ाई विश्व भर की चिंता एकजुटता का आह्वान

तालिबान ने बढ़ाई विश्व भर की चिंता एकजुटता का आह्वान

वाशिंगटन । अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने सहयोगी देशों और भागीदारों से अफगानिस्तान में मानवीय संकट को कम करने और आतंकवाद के खिलाफ तालिबान को जवाबदेह ठहराने के प्रयास में एकजुट होने का आह्वान किया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने अपने वक्तव्य में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा , " विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और जर्मन विदेश मंत्री हेइको मास ने सहयोगियों और भागीदारों के साथ अफगानिस्तान पर एक मंत्रिस्तरीय बैठक की -मेजबानी की। श्री ब्लिंकन ने अफगानिस्तान में मानवीय संकट के समाधान और आतंकवाद से निपटने के लिए तालिबान को जवाबदेह ठहराने तथा अफगानों एवं विदेशी नागरिकों के लिए सुरक्षित मार्ग की अनुमति देने और बुनियादी अधिकारों का सम्मान करने वाली समावेशी सरकार बनाने पर एकजुट होने का आग्रह किया ।"

वक्तव्य में कहा गया है कि अमेरिका महिलाओं और लड़कियों सहित अफगान लोगों के मानवाधिकारों का समर्थन करना जारी रखेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि देश आतंकवाद का सुरक्षित पनाहगाह न बने।

दूसरी तरफ संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन ने आशंका जतायी है कि यदि मानवीय सहायता समय पर उपलब्ध नहीं होती है तो आगामी सर्दियों के मौसम में उन सैकड़ों हजारों अफगानों को खतरा होगा जिनकी आजीविका कृषि पर निर्भर है।

epmty
epmty
Top