संसद के भीतर से पत्रकारों एवं सांसदों के जूते चोरी- बोले रक्षा...

संसद के भीतर से पत्रकारों एवं सांसदों के जूते चोरी- बोले रक्षा...

इस्लामाबाद। मस्जिद के भीतर नमाज अदा करने के लिए गए सांसदों एवं पत्रकारों के संसद के भीतर जूते चोरी कर लिए जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया है। रक्षा मंत्री ने संसद के भीतर हुई जूते की चोरी को लेकर कहा है कि यह भिखारी माफिया की करतूत है।

दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की संसद में हुई चोरी की घटना का एक समाचार तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इसी शुक्रवार का होना बताए जा रहे इस समाचार को लेकर बताया गया है कि शुक्रवार को जिस समय पत्रकार एवं सांसद संसद स्थित मस्जिद के भीतर जुम्मे की नमाज अदा करने के लिए गए थे, उस समय मस्जिद के बाहर से उनके बीस जोड़ी जूते चोरी कर लिए गए। बाहर आए सांसदों एवं पत्रकारों को जब अपने जूते गायब मिले तो वह नंगे पैर ही संसद लौटे। नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने संसद के भीतर से जूते चोरी होने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि नमाज के वक्त संसद में मौजूद सुरक्षा अधिकारी अपनी पोजीशन पर तैनात नहीं थे। स्पीकर के आदेशों के बाद अब जॉइंट सेक्रेटरी एवं सीनियर पुलिस अफसर संयुक्त रूप से इस मामले की जांच करेंगे। सीसीटीवी फुटेज के जरिए जूते चोरी करके फरार हुए आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। उधर रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने संसद के भीतर हुई जूतों की चोरी की घटना के पीछे भिखारी माफियाओं का हाथ होने की आशंका जताते हुए पाकिस्तान में भिखारी की बढ़ती संख्या पर उन्होंने चिंता जताई है।

epmty
epmty
Top