मोदी सरकार के राज्य मंत्रियों ने ली शपथ, संजीव बालियान भी बने मिनिस्टर

मोदी सरकार के राज्य मंत्रियों ने ली शपथ, संजीव बालियान भी बने मिनिस्टर
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली । नरेंद्र मोदी सरकार के इन राज्य मंत्रियों ने ली शपथ जानिये कौन है यह सांसद । स्वतंत्र प्रभार के बाद राज्य मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण शुरू हुआ जिसमें पहली बार मंत्री के रूप में फग्गन सिंह पुलसते ने शपथ ली । फग्गन सिंह फुलसते पिछली बार भी मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं मध्य प्रदेश की मंडला लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर आए फग्गन सिंह फुलसते को भी मंत्री बनाया गया है यह आदिवासी नेता है। इसके बाद बिहार से सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली नरेंद्र मोदी सरकार के पार्ट वन में भी यह राज्य मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं तथा बिहार में भाजपा का बड़ा ब्राह्मण चेहरा माने जाते हैं बिहार की बक्सर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर आए अश्विनी चौबे 1995 से 2014 तक बिहार विधानसभा के सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं तथा 2014 में पहली बार बक्सर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर आए थे तथा नरेंद्र मोदी सरकार में उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया था । इसके बाद अर्जुन राम मेघवाल को शपथ ग्रहण कराई गई अर्जुन मेघवाल राजस्थान की बीकानेर लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार सांसद है भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर रह चुके अर्जुन मेघवाल पिछली सरकार में भी राज्य मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं अर्जुन मेघवाल भी साइकिल से सदन जाने के कारण चर्चा में रहते हैं । इसके बाद उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद लोकसभा सीट से भारी मतों से चुनाव जीतकर आए जनरल वीके सिंह को शपथ दिलाई गई जनरल वीके सिंह भारतीय सेना के थल सेना अध्यक्ष भी रह चुके हैं तथा नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया है वीके सिंह ने पहली बार 2014 में उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ा था और जीतकर पहली बार सदन में पहुंचे थे इस बार उन्होंने अपनी जीत को दोहरा दिया है । इसके बाद नरेंद्र मोदी सरकार के राज्य मंत्री के रूप में कृष्ण पाल गुर्जर ने शपथ ली कृष्णपाल गुर्जर फरीदाबाद लोकसभा सीट से दूसरी बार चुनाव जीतकर पहुंचे हैं तथा नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में सामाजिक न्याय राज्यमंत्री के रूप में काम कर चुके हैं तीन बार हरियाणा विधानसभा में विधायक रहे कृष्ण पाल गुर्जर हरियाणा में गुर्जरों का बड़ा चेहरा माने जाते हैं कृष्णपाल गुर्जर पहली बार 2014 में फरीदाबाद सीट से लोकसभा का चुनाव जीतकर आए थे। इसके बाद महाराष्ट्र में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और लगातार पांचवी बार महाराष्ट्र की जालना लोकसभा सीट से जीत कर संसद पहुंचे रावसाहेब दानवे ने गांव के सरपंच से अपनी राजनीति की शुरुआत की थी तथा यह भी पिछली सरकार में राज्य मंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं । सातवें राज्य मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने वाले मंत्री रहे जी किशन रेड्डी यह पहली बार लोकसभा का चुनाव जीतकर सदन में पहुंचे हैं तथा तेलंगाना में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं तेलंगना की सिकंदराबाद लोकसभा सीट से पहली बार सांसद बने जी किशन रेड्डी कई बार विधायक भी रह चुके हैं भारतीय भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुके हैं उन्होंने शपथ ग्रहण के लास्ट में भारत माता की जय का नारा भी लगाया । इसके बाद पुरुषोत्तम रुपाला ने राज्य मंत्री की शपथ ली राज्यसभा सांसद पुरुषोत्तम रुपाला मोदी सरकार में पहली बार मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं पुरुषोत्तम रुपाला 80 के दशक से भाजपा से जुड़े हुए हैं तथा गुजरात में पाटीदार समुदाय में अच्छी खासी पकड़ रखते हैं। यह छठे नंबर के मंत्री हैं जो राज्यसभा से ताल्लुक रखते हैं । इसके बाद महाराष्ट्र के दलित नेता एवं भाजपा के सहयोगी आरपीआई के अध्यक्ष रामदास अठावले ने राज्यमंत्री के रूप शपथ ली रामदास अठावले पिछली सरकार में भी राज्य मंत्री रह चुके हैं रामदास अठावले कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में भी रह चुके हैं । इसके बाद उत्तर प्रदेश की साध्वी निरंजन ज्योति ने शपथ ली साध्वी निरंजन ज्योति उत्तर प्रदेश की फतेहपुर लोकसभा सीट से सांसद चुनी गई है तथा पिछली मोदी सरकार में भी खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री के रूप में काम कर चुकी है 51 साल की साध्वी निरंजन ज्योति इंटरमीडिएट पास है। इसके बाद पश्चिम बंगाल आसनलोन लोकसभा सीट से दूसरी बार चुनाव जीतकर आए मशहूर गायक रहे बाबुल सुप्रियो ने शपथ ली तृणमूल कांग्रेस की मुनमुन सेन को हराकर आये बाबुल सुपरयो मोदी सरकार के पार्ट वन में भी राज्य मंत्री रह चुके हैं । इसके बाद उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से किसानों के बड़े नेता चौधरी अजीत सिंह को हराकर चुनाव जीते संजीव बालियान को भी राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है संजीव बालियान 2014 में मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से 400000 से भी अधिक वोटों से पहली बार सांसद बने थे पहली बार जीतकर संजीव बालियान को 2014 में भी राज्य मंत्री बनाया गया था लेकिन उन्हें बीच में ही मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था । संजीव बालियान के बाद संजय धोत्रे ने राज्य मंत्री की शपथ ली 2004 से लगातार लोकसभा का चुनाव जीत रहे संजय धोत्रे अकोला लोकसभा सीट महाराष्ट्र से चुनाव जीतते रहे है पेशे से इंजीनियर संजय धोत्रे १९९९ से 2004 तक महाराष्ट्र विधान सभा के सदस्य भी रहे हैं ।इसके बाद हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर आए अनुराग ठाकुर को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम सिंह धूमल के बेटे अनुराग ठाकुर बीबीसीआई के अध्यक्ष भी रहे हैं तथा भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं 2008 में पहली बार लोकसभा चुनाव जीतकर आए अनुराग ठाकुर तब से लगातार लोकसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं । इसके बाद सुरेश अंगाडी जो कर्नाटक की बेलगाम लोकसभा सीट से चुनाव जीत कर आए हैं उन्हें राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई 2004 में पहली बार लोकसभा सांसद बने सुरेश अंगड़ी चौथी बार लोकसभा सदस्य के रूप में सदन में पहुंचे हैं सुरेश अंगडी ने भी अंग्रेजी में शपथ ली। बिहार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई बिहार प्रदेश की उजियारपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर पहुंचे नित्यानंद राय यादव दूसरी बार लोकसभा का चुनाव जीते हैं तथा इससे पहले वह हाजीपुर विधानसभा से विधायक चुने गए थे । इसके बाद रतन लाल कटारिया जो कि हरियाणा प्रदेश की अंबाला लोकसभा सीट से चुनाव जीत कर आए हैं को राज्य मंत्री की शपथ दिलाई गई हरियाणा में बीजेपी का दलित चेहरा माने जाने वाले रतन लाल कटारिया 1999 में पहली बार सांसद बने थे उसके बाद 2014 और अब 2019 में वे चुनाव जीतकर लोकसभा में पहुंचे हैं। इसके बाद केरल निवासी वी मुरलीधरन जोकि महाराष्ट्र से राज्यसभा के सांसद हैं को शपथ दिलाई गई मूल रूप से केरल के रहने वाले वी मुरलीधरन महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं । छत्तीसगढ़ की सरगुजा लोकसभा सीट से चुनाव जीती रेणुका सिंह सरिता ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली बीजेपी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रही रेणुका छत्तीसगढ़ में रमन सिंह सरकार में मंत्री के रूप में काम कर चुकी हैं । इसके बाद एक और आईएएस अफसर ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली जालंधर के डिप्टी कमिश्नर रहे और होशियारपुर पंजाब से लोकसभा का चुनाव जीते सोम प्रकाश ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली सोमप्रकाश ने भी अंग्रेजी में शपथ ग्रहण की पंजाब के फगवाड़ा से विधायक रहे सोमप्रकाश पहली बार लोकसभा का चुनाव जीतकर सदन में पहुंचे हैं । दूसरी बार लोकसभा का चुनाव जीतकर सदन में पहुंचे डिब्रूगढ़ असम से सांसद रामेश्वर तेली ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली अविवाहित रामेश्वर तेली कक्षा 10 पास है। इसके बाद उड़ीसा के बालासोर लोकसभा सीट से पहली बार जीत कर संसद पहुंचे प्रताप सारंगी ने राज्य मंत्री की शपथ ली ईमानदार छवि के माने जाने वाले प्रताप सारंगी उड़ीसा प्रदेश में मोदी के नाम से मशहूर हैं तथा साइकिल से सवारी करते हैं । इसके बाद बाड़मेर राजस्थान लोकसभा सीट से पहली बार चुनाव जीतकर आए 46 साल के कैलाश चौधरी ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली राजस्थान के जाट समुदाय से आने वाले कैलाश चौधरी राजस्थान विधानसभा के सदस्य भी रह चुके हैं तथा इस बार उन्होंने लोकसभा चुनाव में जसवंत सिंह के बेटे कांग्रेसी उम्मीदवार को चुनाव हराया है । नरेंद्र मोदी सरकार के58 वे मंत्री के रूप में देबश्री चौधरी ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली अंग्रेजी में शपथ ग्रहण करने वाली देबश्री चौधरी 2014 में लोकसभा का चुनाव हार गई थी तथा इस बार पहली बार रायगंज पश्चिम बंगाल लोकसभा सीट से मोहम्मद सलीम ओर दीप दास मुंशी को चुनाव हराकर लोकसभा में पहुंची हैं देबश्री चौधरी पश्चिम बंगाल में भाजपा की प्रदेश महासचिव भी रह चुकी है

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top