न्यू स्ट्रैटेजिक आर्म्स रिडक्शन ट्रिटी समझौते को आगे बढ़ाया जाना जरूरी

न्यू स्ट्रैटेजिक आर्म्स रिडक्शन ट्रिटी समझौते को आगे बढ़ाया जाना जरूरी

संयुक्त राष्ट्र संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का मानना है कि रणनीतिक हथियारों को कम करने की नीति न्यू स्ट्रैटेजिक आर्म्स रिडक्शन ट्रिटी (न्यू स्टार्ट) को आगे बढ़ाया जाना चाहिए और साथ ही अमेरिका तथा रूस को इस दिशा में नये सिरे से काम करना होगा।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने शुक्रवार को एक नियमित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।


इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने न्यू स्टार्ट समझौते को बिना किसी शर्त के एक वर्ष के बढ़ाए जाने का सुझाव देते हुए इस दौरान सभी प्रकार के हथियारों पर नियंत्रण के मानकों पर काम करने की बात कही।

डुजारिक ने कहा, " संयुक्त राष्ट्र महासचिव के लिए न्यू स्टार्ट समझौते को आगे बढ़ाया जाना ही सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और उन्होंने उम्मीद जताई कि रूस और अमेरिका दोनों ही देश इसको लेकर सहमत होंगे।"

epmty
epmty
Top