अधिकांश हिस्सों में कोरोना बढ़ने पर नया लॉकडाउन लागू

अधिकांश हिस्सों में कोरोना बढ़ने पर नया लॉकडाउन लागू

वाशिंगटन। अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के अधिकांश हिस्सों में कोरोना के नए मामलों के सामने आने पर सोमवार को नए लॉकडाउन प्रतिबंधों की घोषणा की गई क्योंकि राज्य और देश में इस महामारी के मामले निरतंर बढ़ते ही जा रहे हैं।

बीबीसी रिपोर्ट में बताया गया कि नया लॉकडाउन के लागू होने से कैलिफोर्निया के 40 लाख लोगों में से 85 फीसदी इससे प्रभावित होंगे और क्रिस्रमस छुट्टियां के साथ यह कम से कम तीन सप्ताह तक लागू होगा।

यह लॉकडाउन स्थानीय समय अनुसार रविवार रात 11 बजकर 59 मिनट यानी जीएमटी के अनुसार सोमवार सुबह सात बजे 59 मिनट पर लागू हुआ और राज्य के दक्षिणी भाग और सेंट्रल वैली इसके अंतर्गत आयेंगे। कैलिफोर्निया के अस्पतालों में गहन देखभाल क्षमता तेजी से घटने के बाद ही नए प्रतिबंधों को जारी किया गया।

गवर्नर गेविन न्यूजोम ने इसके बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि राज्य के किसी भी पाँच क्षेत्रों में जब गहन चिकित्सा इकाइयों की क्षमता 15 फीसदी से कम हो जाती है तो स्वत: ही 24 घंटे के भीतर लॉकडाउन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है।

नए लॉकडाउन के आदेश मार्च में जारी किए गए आदेशों की तरह है लेकिन इसमें कुछ महत्वपूर्ण छूट दी गयी है। इसमें सभी खुदरा दुकानें खुली रहेंगी, हालांकि इसके साथ ही पार्काें और समुद्री तटों पर 20 फीसदी ही लोगों को जाने की छूट रहेगी। भीड़ लगाने पर पाबंदी है और लोगाें को अपने घरों में रहने को कहा गया है और बार, हेयर सैलून और रेस्टोंरेंट पर पाबंदी लगायी गयी है।

गवर्नर न्यूजोम ने कहा कि इस तरह उपाय कोरोना के प्रसार को रोकने में सहायक होगे और स्वास्थ सेवाओं पर भी इसका दवाब कम पड़ेगा।

epmty
epmty
Top