काबुल । अफगानिस्तान के साउथ प्रोविंस के जाबुल में एक मिलिट्री कैंप पर बड़े हमले में बड़े पैमाने पर चौबीस अफगानी फौजी हलाक हो गए।
फ्राइडे को तड़के सुबह तीन बजे साउथ अफगानिस्तान के जाबुल प्रोविंस में एक मिलिट्री कैंप पर बड़ा हमला हुआ है जिसमें चौबीस फ़ौजी मारे गए।
आपको बताते चलें कि अमेरिका से अफगानिस्तान से अमेरिकी फौजियों की वापसी के एग्रीमेंट के बाद यह पहला बड़ा हमला है और दूसरी तरफ तालिबान अपने पांच हज़ार कैदियों की रिहाई की मांग कर रहा है जबकि दो प्रेसिडेंट वाली अफगानिस्तान हुकूमत अभी इस पर गौर फरमा रही है।फिलहाल किसी दहशतगर्द ग्रुप ने मिलिट्री कैंप पर हुए हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है ।