अफगानिस्तान में मारा गया खुरासानीः पाकिस्तान

अफगानिस्तान में मारा गया खुरासानीः पाकिस्तान

इस्लामाबाद। प्रतिबंधित तहरीक आई-पाकिस्तान (टीटीपी) का वरिष्ठ नेता खालिद बलती उर्फ मोहम्मद खुरासानी अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत नंगरहार में मारा गया है।

यह जानकारी पाकिस्तान अखबार डॉन ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में दी। अखबार के मुताबिक पाकिस्तान के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने खुरासानी से मारे जाने की पुष्टि की है। अखबार ने कहा है कि अधिकारी ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि खुरासानी की हत्या किन परिस्थियों में हुई।

आधिकारिक बलती टीटीपी का प्रवक्ता रहा था और पाकिस्तान में आम लोगों तथा सुरक्षा बलों पर कई हमलों को अंजाम देने में शामिल रहा था। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा सत्ता पर कब्जा करने के बाद से बलती अक्सर काबुल का दौरा कर रहा था।

अधिकारी ने बताया कि बलती टीटीपी के विभिन्न गुटों को एकजुट करने की कोशिश कर रहा था और पाकिस्तान में टीटीपी प्रमुख मुफ्ती नूर वली महसूद के साथ आतंकवादी हमले करने की योजना भी बना रहा था। अफगान सरकार के एक प्रवक्ता ने हालांकि टीटीपी के वरिष्ठ सदस्य की हत्या से इनकार किया और कहा कि उनके देश में ऐसी कोई घटना नहीं घटित हुई है।


वार्ता

epmty
epmty
Top