भूकंप के कारण बिजली आपूर्ति बाधित - लाखों लोग अंधेरे में

भूकंप के कारण बिजली आपूर्ति बाधित - लाखों लोग अंधेरे में

मेक्सिको सिटी । दक्षिणी मेक्सिको में मंगलवार की शाम आए 7.1 की तीव्रता वाले भूकंप के कारण बिजली आपूर्ति पर व्यापक असर पड़ा है और करीब 10.6 लाख लोगों को अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है।

मेक्सिको के केंद्रीय विद्युत आयोग ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आयोग ने बताया कि मेक्सिको सिटी, मेक्सिको, ग्युरेरो, मोरेलोस और ओक्साका प्रांतो में करीब 10.6 लाख लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। आपातकालीन निगरानी प्रोटोकॉल के अनुरूप बिजली आपूर्ति बहाल करने का काम जारी है।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी राज्य ग्युरेरो में भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किये गये । भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से करीब 20 किलोमीटर की गहराई पर रहा।

epmty
epmty
Top