कांपी धरती लगे भूकंप के झटके घरों से बाहर निकले लोग

कांपी धरती लगे भूकंप के झटके घरों से बाहर निकले लोग

टोक्यो । जापान के पूर्वी तट पर फिलीपीन सागर क्षेत्र में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.9 मापी गयी।

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वे ने बताया कि भूकंप का केन्द्र शिंगु शहर से 230 किलोमीटर 143 मील दूर और जमीनी सतह से 376 किलोमीटर 233 मील की गहराई पर स्थित था।

यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप केंद्र के अनुसार भूकंप के झटकों को टोक्यो के एक विशेष वार्ड मिनाटो में भी महसूस किया गया। भूकंप से हालांकि किसी तरह की जानमाल की हानि के बारे में अभी कोई सूचना नहीं है।

इससे पहले वर्ष 2011 में जापान में जबर्दस्त भूकंप आया था , जब भूकंप की तीव्रता 9.0 मापी गयी थी और भूकंप से सुनामी आने के बाद में फुकुशिमा दाइची परमाणु आपदा हुई जिसमें 19,749 लोग मारे गए और 6,242 घायल हुए तथा 2,556 लोग लापता हो गए थे।

epmty
epmty
Top