ऑनलाइन प्लेटफार्म पर प्रतिबंध को विधेयक

ऑनलाइन प्लेटफार्म पर प्रतिबंध को विधेयक

मास्को। रूसी मीडिया को सेंसर करने वाले विदेशी इंटरनेट प्लेटफार्मों को प्रतिबंधित करने के लिए संसद ड्यूमा में एक विधेयक पेश किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह विधेयक अलग-अलग पार्टी के सांसदों द्वारा तैयार किया गया है जिसे आज पेश किया जाना है।

सूत्रों ने कहा, "इस नए विधेयक में न केवल ऑनलाइन प्लेटफार्म पर प्रतिबंध लगाने का उल्लेख है बल्कि इसमें इन तरह के प्लेटफार्म का ट्रैफिक धीमे करने की भी योजना है। किसी को प्रशासनिक अपराधों के नियमो को भी नहीं भूलना चाहिए। इस मसौदे में न केवल ट्रैफिक को धीमे करने के उपायों की परिकल्पना की गई है, बल्कि रूस की निगरानी मीडिया संस्था रोसकोमनादज़ोर की आवश्यकताओं को पूरा करने में विफल होने पर जुर्माना लगाने की भी बात कही गई है।"

epmty
epmty
Top