रूस 12 को रजिस्टर करवाएगा वैक्सीन

रूस 12 को रजिस्टर करवाएगा वैक्सीन

मॉस्को। कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए दुनिया का इंतजार खत्म होता दिख रहा है। रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराश्को ने कहा है कि रूस की वैक्सीन ट्रायल में सफल रही है और अब अक्तूबर महीने से देश में व्यापक पैमाने पर लोगों के टीकाकरण काम काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन को लगाने में आने वाला पूरा खर्च सरकार उठाएगी। वहीं उप स्वास्थ्य मंत्री ओलेग ग्रिदनेव ने कहा कि रूस 12 अगस्त को दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन को रजिस्टर कराएगा। ग्रिदनेव ने ऊफा शहर में कहा कि इस समय वैक्सीन का तीसरा चरण चल रहा है। यह परीक्षण बेहद महत्त्वपूर्ण है।हमें यह समझना होगा कि यह वैक्सीन सुरक्षित रहे। मेडिकल प्रोफेशनल और वरिष्ठ नागरिकों को सबसे पहले कोरोना वायरस का टीका लगाया जाएगा। मंत्री ने कहा कि इस वैक्सीन की प्रभावशीलता तब आंकी जाएगी, जब देश की जनसंख्या के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाएगी। इससे पहले रूस ने कहा था कि उसकी कोरोना वायरस वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल में 100 फीसदी सफल रही है। इस वैक्सीन को रूस रक्षा मंत्रालय और गमलेया नेशनल सेंटर फॉर रिसर्च ने तैयार किया है। रूस ने कहा कि क्लीनिकल ट्रायल में जिन लोगों को यह कोरोना वैक्सीन लगाई गई, उन सभी में सार्स कोवि-2 के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता पाई गई। यह ट्रायल 42 दिन पहले शुरू हुआ था। (हिफी)

epmty
epmty
Top