चीन के खिलाफ पीओके में प्रदर्शन

चीन के खिलाफ पीओके में प्रदर्शन

इस्लामाबाद। चीन की कंपनियों के खिलाफ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है। पीओके में भी चीन की कंपनियों के खिलाफ अब लोग सड़कों पर उतर आए हैं। मुजफ्फराबाद में लोगों ने रैली निकाल कर चीन की कंपनियों की ओर से बनाए जा रहे बांध का विरोध किया।

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद शहर में एक बड़ी मशाल रैली निकाली गई। इस रैली के जरिए नीलम-झेलम नदी पर चीन की कंपनी की ओर से किए जा रहे बांध निर्माण का विरोध दर्ज कराया गया। इस रैली का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भीड़ को नारेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। सड़कों पर उतर कर लोगों ने जुलूस निकाला और नारेबाजी भी की। जुलूस के जरिए लोग नीलम-झेलम नदी पर चीन की कंपनी की ओर से बनाए जाने वाले मेगा बांध का विरोध कर रहे थे। इस दौरान काफी संख्या में लोग हाथ में मशाल लिए हुए थे और नारेबाजी कर रहे थे। प्रदर्शनकारी नीलम-झेलम बहने दो, हमें जिंदा रहने दो का नारा लगा रहे थे। बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान और चीन ने पीओके में आजाद पट्टन और कोहाला हाइड्रो पावर परियोजनाओं के निर्माण के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

epmty
epmty
Top