इजराइल ने बनाया सबसे महंगा मास्क

इजराइल ने बनाया सबसे महंगा मास्क
  • whatsapp
  • Telegram

मोत्जा (इजराइल)। कोरोना काल आपदा में अवसर बनाने के लिए इजराइल की एक कम्पनी सोने और हीरे जड़ित मास्क बना रही है। इजराइल की गहने बनाने वाली एक कम्पनी ने दावा किया है कि वह कोरोना वायरस से बचने के लिए दुनिया का सबसे महंगा मास्क बना रही है। इस मास्क की कीमत 15 लाख डॉलर होगी। सोने के इस मास्क में हीरे भी लगे होंगे।

इस मास्क के डिजाइनर इस्साक लेवी ने बताया कि 18 कैरेट सोने से बने इस मास्क में 3,600 काले तथा सफेद हीरे और एन99 फिल्टर लगाया जाएगा। एक खरीददार की मांग पर इसे बनाया जा रहा है। 'यवेल कम्पनी' के मालिक लेवी ने बताया कि खरीददार की दो और मांगें थीं कि यह साल के अंत तक बन जाए और यह विश्व में सबसे महंगा हो।

लेवी ने क्रेता की पहचान उजागर करने से मना कर दिया लेकिन इतना जरूर बताया कि वह अमेरिका में रहने वाले एक चीनी उद्योगपति हैं। उन्होंने कहा, मैं खुश हूं कि इस मास्क के जरिए इस बेहद चुनौतीपूर्ण समय में मेरे कर्मचारियों को काम मिला।' इससे पहले, डिजाइनर ड्रेस के साथ मैचिंग मास्क खूब लुभा रहे हैं। कोरोना काल की शादी में ब्राइडल मास्क भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top