राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में दवाओं के दाम कम करने के दिए आदेश

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में दवाओं के दाम कम करने के दिए आदेश

वाशिंगटन। इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को ध्यान में रखते हुए डोनाल्ट ट्रंप ने शहर के लोगों को तोहफा दिया है। कोरोना काल में लोगों को दवा खरीदने पर अधिक पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने अब ये निर्देश दिए हैं कि डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाओं को खरीदने पर अमेरिकियों को कम पैसे खर्च करने होंगे।

दरअसल अमेरिका में सबसे अधिक लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है उसी वजह से ट्रंप की आलोचना हो रही है। इससे बचाव के लिए अब ट्रंप की ओर से दवाओं के दाम कम करने के लिए कहा गया है जिससे कम से कम लोगों की नाराजगी कुछ कम हो सके। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को चार आदेशों पर हस्ताक्षर किए, जोकि दवाओं की कीमतों में कमी लाने से संबंधित थे। अमेरिका में अब डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाओं को खरीदने पर अमेरिकियों को कम पैसे खर्च करने होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि ट्रंप ने यह अहम फैसला इस वक्त इसलिए लिया क्योंकि चुनाव से ठीक पहले वे कोरोना महामारी को ठीक ढंग से काबू में न कर पाने के कारण आलोचना का सामना कर रहे हैं।

epmty
epmty
Top