ब्राजील के राष्ट्रपति फिर कोरोना ग्रस्त

ब्राजील के राष्ट्रपति फिर कोरोना ग्रस्त

ब्राजीलिया। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने बताया कि वह अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उन्होंने एक दिन पहले ही दूसरा कोविड टेस्ट कराया था। बोल्सोनारो ने कहा कि उन्हें कोई लक्षण नहीं हैं और वह एंटी-मलेरिया ड्रग हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन ले रहे हैं, जो कि काम कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले एक सप्ताह से वह इस दवा को ले रहे हैं। बोल्सोनारो पहली बार 7 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

फेसबुक पर लाइव कार्यक्रम में बोल्सोनारो ने कहा, मैं ठीक हूं। कल सुबह मैंने फिर से कोरोना टेस्ट कराया। शाम को रिपोर्ट आई जिसमें पाया गया कि मैं अभी भी संक्रमित हूं।

राष्ट्रपति के प्रेस ऑफिस से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, 65 वर्षीय बोल्सोनारो हाई-रिस्क ग्रुप में हैं। गौरतलब है कि बोल्सोनारो कोरोना के खतरे को नजरअंदाज करते रहे हैं। वह इसकी रोकथाम के लिए कड़े उपायों का विरोध भी करते रहे हैं। कोरोना की रोकथाम के लिए लागू किए गए नियमों का उन्होंने पालन करने की कभी इच्छा नहीं जताई।

epmty
epmty
Top