पीओके में पाक सेना कोरोनाग्रस्त

पीओके में पाक सेना कोरोनाग्रस्त

नई दिल्ली। पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) और गिलगित-बाल्टिस्तान में फैलते कोविड-19 के संक्रमण पर लगाम लगाने में जहां पाकिस्तान सरकार नाकाम है वहीं इस संक्रमण के दायरे में पाकिस्तानी सेना भी आ चुकी है। इन इलाकों में तैनात पाकिस्तानी सेना में कोविड का संक्रमण काफी तेजी से फैला है और अब तक 53 पाकिस्तानी सेना के जवानों और अधिकारियों की इससे मौत हो चुकी है। जानकारों के मुताबिक इस साल जून महीने तक पाकिस्तानी सेना में कोरोना पाजिटिव के कुल 2500 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 827 एक्टिव केस हैं।

पाकिस्तान सरकार पर ये आरोप लग रहे हैं कि वो कोरोना संकट को सही तरीके से निपटा पाने में नाकाम रही है। पिछले कुछ दिनों में पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान के लोगों ने पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ काफी विरोध प्रदर्शन किया था। इन लोगों का आरोप था कि पाकिस्तान के अलग अलग इलाकों से कोरोना पाजिटिव लोगों को पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान में बने क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है जिससे उन्हें भी कोराना के संक्रमण का खतरा है। कोरोना के फैलते संक्रमण के बावजूद पीओके से सटे लाइन आफ कंट्रोल पर पाकिस्तानी सेना का भारी जमावड़ा है। जो एलओसी पर लगातार सीज फायर उल्लंघन कर रही है। जिसका मकसद लांचिग पैड पर जमा आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराना है। पाकिस्तान की तरफ से होने वाली इस सीजफायर उल्लंघन का जवाब भारतीय सेना डट कर दे रही है।

epmty
epmty
Top