यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी ओपी सिंह गंभीर, अमेठी में की समीक्षा

यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी ओपी सिंह गंभीर, अमेठी में की समीक्षा
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

लखनऊ उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह द्वारा आज जनपद अमेठी स्थित सभागार में जनपद अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अम्बेडकरनगर के पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना इकाई अयोध्या, राजपत्रित अधिकारियों के साथ अपराध, कानून-व्यवस्था एवं पुलिस प्रबन्धन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गयी।




पुलिस अफसरों को पूरी तरह से सजग और सतर्क दृष्टि बनाये रखने के निर्देश


बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह द्वारा अपराध, कानून-व्यवस्था एवं पुलिस प्रबन्धन से सम्बन्धित प्रासंगिक बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक की गयी। डीजीपी ओपी सिंह ने बैठक के दौरान पुलिस अफसरों को निर्देश दिये कि अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था में और अधिक बेहतर कार्यवाही के सम्बन्ध में जनपदों की सीमाओं से लगे हुए दूसरे जनपदों से सामन्जस्य बनाकर आपराधिक सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हुए अपराधों एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन अंतर्जनपदीय सीमाओं पर बैरियर लगाकर सघन प्रभावी चैकिंग की कार्यवाही की जाये। गम्भीर एवं संवेदनशील अपराधों की विवेचनाओं की लगातार मानीटरिंग की जाये तथा थानावार समयबद्ध ओ.आर. की कार्यवाही कर गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाये। बैंको के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बैंकों की सुरक्षा सम्बन्धी बिन्दुओं पर भी उन्होंने जोर देते हुए पुलिस अफसरों को पूरी तरह से सजग और सतर्क दृष्टि बनाये रखने के निर्देश दिये है। डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि बैंकांे के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बैंकों की सुरक्षा सम्बन्धी बिन्दुओं पर गंभीरता से चर्चा करते हुए व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि बैंकों में सीसीटीवी कैमरा, गार्ड आदि पर चर्चा कर आवश्यक सुरक्षा प्रबन्ध करें एवं प्रभावी पेट्रोलिंग की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। अपराधों की रोकथाम हेतु की जा रही निरोधात्मक कार्यवाही में 116 (3) सीआरपीसी के तहत भारी धनराशि से पाबन्दी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। पीस कमेटी के पदाधिकारियों एवं स्पेशल पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर अभिसूचना तंत्र को और अधिक सक्रिय किया जाये। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह द्वारा गम्भीर प्रकार के अपराधों एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सीमावर्ती 07 जनपदों की 07 विशेष टीमों के गठन के निर्देश दिये एवं अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज को इन टीमों का नोडल अधिकारी नामित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र को नामित नोडल अधिकारी को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये गये। बैठक की समाप्ति के पश्चात आरआरएस आईएमटी कालेज, मुंशीगंज अमेठी की छात्राओं द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह द्वारा छात्राओं द्वारा महिला सुरक्षा एवं साइबर क्राइम से सम्बन्धित पूछे गये प्रश्नों का जवाब देकर संतुष्ट किया गया तथा उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।

epmty
epmty
Top